Raebareli News: जिला महिला अस्पताल के कर्मियों ने महिला और एक लड़की की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Raebareli News: बुजुर्ग महिला ने बताया कि हमारा मरीज अंदर तड़प रहा था। हम दुःख मुसीबत खुद लेकर आए थे। कहा हमें अंदर जाने दो लेकिन हमारा बाल पकड़ कर हमें मारने लगे।

Report :  Narendra Singh
Update: 2022-07-20 12:04 GMT

रायबरेली: जिला महिला अस्पताल में कर्मियों ने महिला और एक लड़की को पीटा: Video: Newstrack

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली जिला महिला अस्पताल (Raebareli District Women's Hospital) में मरीज के तीमारदारों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो व्यक्ति तीमारदारों की पिटाई (beating up Patient's relatives) कर रहे हैं। यह दोनों हॉस्पिटल के स्टॉफ बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में अस्पताल के दो स्टॉफ लड़की और महिला को बाल खींच कर थप्पड़ मार रहे हैं। इस संदर्भ में पीड़िता नाजमा ने बताया कि हम बाहर खड़े थे और अंदर जाने को कह रहे थे। जिस पर हमें अंदर खींच कर मारने लगे। दो लोग स्टॉफ के थे जिन्होंने हमें मारा-पीटा है। हम कह रहे थे जाने दो मरीज हमारा तड़प रहा है लेकिन उन लोगों ने सुना नहीं।

हमारा बाल पकड़ कर हमें मारने लगे- बुजुर्ग महिला

बुजुर्ग महिला ने बताया कि हमारा मरीज अंदर तड़प रहा था। हम दुःख मुसीबत खुद लेकर आए थे। कहा हमें अंदर जाने दो लेकिन हमारा बाल पकड़ कर हमें मारने लगे। तीसरे मंजिल पर हमारा मरीज अस्पताल में भर्ती है।

जो मारपीट हुई है यह गलत है- सीएमएस रेनू चौधरी

फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। महिला सीएमएस रेनू चौधरी का कहना है कि डिलीवरी के समय ज्यादा तादाद में लोग अन्दर आ रहे थे उनको रोका गया मगर वो रुकने को नहीं तैयार थे इसी में गाली गलौज करने लगे अंदर दो ही लोगों को रहना जरूरी है, बाकी लोगों को वर्जित है। बाकी जो मारपीट हुई है यह गलत है। बाकी सब लोगों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो हमको बताए।

Tags:    

Similar News