यहां देखिये आपके महाविद्यालय को कितना पैसा मिला प्रदेश सरकार से
प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य विश्वविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राप्त केन्द्रांश 02 करोड़ 01 लाख 56 हजार 08 सौ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य विश्वविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राप्त केन्द्रांश 02 करोड़ 01 लाख 56 हजार 08 सौ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत पं० दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के लिए 60 लाख तथा 26 राजकीय महाविद्यालयों के लिए 01 करोड़ 41 लाख 56 हजार 08 सौ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
26 राजकीय महाविद्यालय जिन में आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है
राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर, कानपुर देहात,
स्वामी करपात्री जी महाराज राजकीय महाविद्यालय रानीगंज, प्रतापगढ़,
राजकीय महिला महाविद्यालय बेहट, सहारनपुर,
डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर,
राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद शाहजहांपुर,
राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुसाफिरखाना अमेठी,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवबंद सहारनपुर,
डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार रायबरेली,
राम लुभानी साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय पीलीभीत,
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी फतेहपुर,
कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतमबुध नगर,
राजकीय महाविद्यालय ननौता सहारनपुर,
राजकीय महाविद्यालय बदायूं,
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, पलहीपट्टी वाराणसी,
डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, अनौगी कन्नौज,
रघुवीर सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ललितपुर,
राजकीय महिला महाविद्यालय डी०एल०डब्लू०, वाराणसी,
पं० कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चंदौली,
लाल किशन चंद राजकीय महाविद्यालय, गंगोह सहारनपुर,
गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय, कर्वी चित्रकूट,
राजकीय महाविद्यालय, मानिकपुर चित्रकूट,
कौशल्या भारत सिंह गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, पट्टी प्रतापगढ़,
दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीतापुर,
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, रामपुर,
महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, बिल्सी।