वाराणसीः बीएचयू का सीटी स्कैन सेंटर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है। पिछले कई दिनों से यहां स्टूडेंट्स का धरना और हंगामा जारी है। गुरुवार की सुबह 7 बजे लगभग 50 स्टूडेंट्स सीटी स्कैन सेंटर पहुंचकर सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। स्टूडेंट्स सीटी स्कैन सेंटर पर ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
सीटी स्कैन सेंटर पर भ्रष्टाचार का आरोप
-पीपीपी मॉडल के तहत 5 साल पहले करार हुआ था।
-प्राइवेट कंपनी बीएचयू को 30 प्रतिशत लाभ का हिस्सा देगी।
-जिसे बाद में घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
-बिना टेंडर के ही दोबारा स्वीकृति प्रदान कर नियमों की अनदेखी की गई है।
स्टूडेंट्स ने लगाया आरोप
-स्टूडेंट्स के मुताबिक केजीएमयू लखनऊ के सीटी स्कैन सेंटर में 500 रुपए लिए जाते हैं।
-बीएचयू में 1200 से 1600 रुपए तक मरीजों से वसूला जा रहा है।
-बीएचयू के ट्रामा सेंटर में लगे सिटी स्कैन सेंटर में 800 से 1000 रुपए लिया जाता है।
-प्राइवेट कंपनी अपने लाभ का 40 प्रतिशत बीएचयू को देती है।
करोड़ों का नुकसान
-स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी को सालाना 5 करोड़ का नुकसान हो रहा है।
-इसमें सीटी स्कैन सेंटर के मालिक और बीएचयू के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है।
स्टूडेंट्स ने दी भूख हड़ताल पर जाने की धमकी
-स्टूडेंट्स ने कुलपति से पीपीपी मॉडल को खत्म करने की मांग की है।
-धरने पर बैठे स्टूडेंट ने कहा कि जल्द ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो भूख हड़ताल करेंगे।
मरीज हो रहे हैं परेशान
-बीएचयू के सिटी स्कैन सेंटर पर ताला जड़ा हुआ है।
-मरीज सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर परेशान हो रहे हैं।
-स्टूडेंट्स मरीजों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में खुले नए सीटी स्कैन सेंटर पर भेज रहे हैं।
-गंभीर मरीजों को वहां पहुंचने में असुविधा हो रही है।
-ट्रामा सेंटर बीएचयू से बाहर बना हुआ है।
स्टूडेंट्स का आरोप विधायक के बेटे ने दी धमकी
भ्रष्टाचार को लेकर बीएचयू में धरने पर बैठे स्टूडेंट भानू प्रताप सिंह को वाराणसी से कैंट विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव के बेटे सौरभ श्रीवास्तव ने फोन कर धमकी दी है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने विधायक के बेटे के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। स्टूडेंट्स सौरभ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।