Mirzapur News: जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष मारपीट के मामले में गिरफ्तार

Mirzapur News: जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सहित दो अन्य नामजद व 10 अज्ञात के ऊपर डकैती सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2022-09-22 22:49 IST

छात्र संघ अध्यक्ष मारपीट के मामले में गिरफ्तार। (Social Media)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में स्थित जीडी बिनानी पीजी कॉलेज (GD Binani PG College) के छात्र संघ अध्यक्ष (student union president) सहित दो अन्य नामजद व 10 अज्ञात के ऊपर डकैती सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध हथियार के दम पर मारपीट करने व धमकाकर मोबाइल फोन, सोने की चैन व नगदी छीन लेने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, जहां अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानिये क्या है पूरा मामला

देहात कोतवाली थाना क्षेत्र (Dehat Kotwali police station area) के भरुहना में बुधवार की देर शाम विंध्याचल थाना क्ष्रेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी विशाल त्रिपाठी व लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी निवासी अभिषेक त्रिपाठी सायंकाल महिंद्रा एजेंसी के पास से जा रहे थे, जहां रास्ते में बिनानी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष नवीन यादव अपने साथी रामेश्वर यादव व हर्षित सिंह सहित 10 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर दोनों को रोक लिया, इस दौरान जहां दोनों के साथ अवैध असलहा के दम पर जमकर मारपीट की गई तो वहीं विशाल त्रिपाठी का मोबाइल फोन, एक सोने की चैन व अभिषेक त्रिपाठी के पास से 21 हजार रुपये नगद छीन लिए। घटना के बाद पीड़ित ने देहात कोतवाली थाने पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जीडी बिनानी कॉलेज पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन यादव, रामेश्वर यादव व हर्षित यादव सहित 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

देहात कोतवाली प्रभारी ने कहा, दोनों पक्षों में हुआ था आपस में विवाद

देहात कोतवाली थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच में आपस में विवाद हुआ था। आपसी विवाद में मारपीट हुई थी, जहां कुछ सामान छीनने की भी बात सामने आई थी। इस मामले में विशाल त्रिपाठी की तहरीर पर धारा 147, 148, 323 व 395 में तीन नामजद सहित 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News