हॉट बैलून फेस्टिवल में जमकर टूटे नियम, यमुना की तलहटी में लोग दौड़ाते रहे गाड़ियां
अगरा: ताजनगरी आगरा में इन दिनों हॉट बैलून फेस्टिवल चल रहा है। फेस्टिवल के 5वें दिन भी अधिकारियों की मर्जी के चलते सुप्रीम कोर्ट के रूल और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(ngt) को दरकिनार करते हुए यमुना की तलहटी में जमकर गाड़ियां दौड़ती रहीं। इससे यमुना पर एक अलग से रास्ता बना दिया गया है। बता दें कि आगरा में 25 नवंबर से यूपी पर्यटन विभाग और स्काई वाल्ट्ज कंपनी मिलकर हॉट बैलून फेस्टिवल करा रहे हैं। इसके पहले दिन ही कई पर्यटक और अधिकारी घायल हुए थे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
ताज का दीदार करने में हो रही परेशानी
-4 दिन से पीएसी ग्राउंड से आसमान में उड़ते बैलून्स से ताजमहल का नजारा देखना मुश्किल हो रहा था।
-इसको ध्यान में रखते हुए सोमवार को हाथीघाट से बैलून उड़ाने की कोशिश हुई थी।
-मंगलवार को यमुना के हाथीघाट से बैलून्स ने उड़ान भरी तो नियम कायदे सब ताक पर रह गए।
-ऐसा तब हुआ जब तमाम सरकार नदियों की सुरक्षा के लिए करोड़ो रूपए खर्च कर रही हैं।
-ताजमहल से 500 मीटर तक कोई भी डीजल वाहन का प्रवेश वर्जित है।
-यमुना की तलहटी में आम आदमी का प्रवेश वर्जित है और एनजीटी का रुख इसपर बहुत सख्त है।
-हालांकि कंपनी के पास बैलून उड़ाने की परमिशन है।
-बैलून फेस्टिवल में रोजाना 40 टिकट लकी ड्रॉ होने हैं और अभी तक लकी ड्रॉ में से कुछ को मौक़ा नहीं मिला है।
-पर्यटन निदेशक दिनेश कुमार पहले दिन से वादा कर रहे थे की जो लकी ड्रॉ वाले फ्लाइट में नहीं जा पाए हैं वो जरूर फ्लाइट पर जाएंगे।
-बुधवार को फेस्टिवल का आखिरी दिन है और अभी अधिकारियों और सोर्स वालों की लंबी फ़ौज वोटिंग में है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें स्काई वाल्ट्ज कंपनी ने क्या कहा ....
स्काई वाल्ट्ज कंपनी ने कहा ....
कंपनी के अधिकारी समित गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट के किसी भी नियम के उल्लघंन की बात से इंकार किया है । उनका दावा है कि गर्म गैस के गुब्बारे की कोई भी गतिविधि ताजमहल से 900 मीटर के बाहर हो रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 500 मीटर की पाबंदी लगाई है।
बैलून से जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दे दिया गया है। newstrack.com काम के संवाददाता ने जब इस मामले में जानकारी चाही तो कोई भी अधिकारी इस मामले में जानकारी देने को तैयार नहीं हुआ ।