VIDEO में देखिए टीचर का टॉर्चर, होमवर्क न करने पर बच्चे को पटक के मारा

वो बच्चा अपने टीचर से होमवर्क न कर पाने को लेकर सॉरी बोलता रहा लेकिन टीचर के सर पर जैसे खून सवार था और टीचर साहब बच्चे पर अपनी दबंगई दिखाने से बाज ना आए। मानवता को भूलकर टीचर साहब ने बच्चे को लात-घूसों से जमकर पीटा, थप्पड़ बरसाए। टीचर की यह सारी करतूत क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।;

Update:2016-08-31 19:01 IST

गोंडा: वो बच्चा अपने टीचर से होमवर्क न कर पाने को लेकर सॉरी बोलता रहा लेकिन टीचर के सर पर जैसे खून सवार था और टीचर साहब बच्चे पर अपनी दबंगई दिखाने से बाज ना आए। मानवता को भूलकर टीचर ने बच्चे को जमीन में गिराकर लात-घूसों से जमकर पीटा। टीचर की यह सारी करतूत क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें ... UP में बेरोजगारों के जल्द आएंगे ‘अच्छे दिन’, 50 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

क्या है मामला ?

गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एम्स इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर सभी की रूह सिहर जाए। इस स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर ने 7वीं क्लास में पढ़ने वाले तौकीद की सिर्फ इसलिए जमीन में गिराकर लात-घूसों और थप्पड़ों से पिटाई कर दी क्योंकि तौकीद ने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था। टीचर की इस हरकत के बाद पूरे स्कूल में दहशत का माहौल है। बच्चे पर दबंगई दिखने वाले इस टीचर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि इस स्कूल में करीब एक हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और स्कूल के हर क्लासरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे टीचर बच्चे को बेरहमी से पीट रहा है। क्लास के सभी बच्चे डरे सहमे से हैं। टीचर ने गुस्से में आकर बच्चे की बुक्स फेंक दी। इस घटना की जानकारी के बाद तौकीद के परिजनों ने आरोपी टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज करवाया है। इस मामले में एसपी सुधीर कुमार का कहना है आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज और वीडियो ...

AIMS स्कूल

विक्टिम स्टूडेंट तौकीद

VIDEO: आगे की स्लाइड में देखिए कैसे टीचर बच्चे को बेरहमी से पीट रहा है ...

Full View

Tags:    

Similar News