किन्नरों ने बंधक बनाकर युवक का गुप्तांग काटा, किन्नर बनाने का किया षडयंत्र
युवक के मुताबिक दस दिन पहले फरूखाबाद के रहने वाले तीन किन्नर कार से मेरे घर आए। शादी में जाने के लिएकह कर हमें लेकर चले गए। वह फरूखाबाद स्थित अपने घर लेकर पहुंचे।;
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में युवक का गुप्तांग काटने का मामला सामने आया है। युवक को उसके घर से किन्नर उठाकर दूसरे जिले में ले गए। जहां उसको दस दिन तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसको नशा देकर उसका गुप्तांग काट दिया। बीती रात किसी तरह मौका पाते ही युवक वहां से भाग निकला। आज युवक ने थाने पर सूचना दी। पुलिस ने युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
दरअसल घटना थाना कांट क्षेत्र की है। यहां का रहने वाला 20 साल का युवक शादियों में डांस करता था। पीड़ित युवक के मुताबिक उसका संपर्क जनपद फरूखाबाद के रहने वाले तीन किन्नरों से हो गया। पीड़ित की माने तो इससे पहले भी उसको किन्नर बनाने का षडयंत्र रचा गया था। इसलिए उसने उन किन्नरों से दोस्ती खत्म कर दी थी।
ये भी देखें : चुनाव के समय को लेकर नीतीश के बाद पासवान ने खड़े किए सवाल
युवक के मुताबिक दस दिन पहले फरूखाबाद के रहने वाले तीन किन्नर कार से मेरे घर आए। शादी में जाने के लिएकह कर हमें लेकर चले गए। वह फरूखाबाद स्थित अपने घर लेकर पहुंचे। जहां उन्होने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद मुझे बेरहमी से मारा पीटा और किन्नरों ने नशा देकर मेरा गुप्तांग काटकर अलग कर दिया।
मुझे दस दिन तक बंधक बना कर रखा। मेरे लिए घर के बाहर पहरा लगा दिया गया। लेकिन बीती रात मौका पाते ही मैं वहां से भाग निकला।
ये भी देखें : बिहार और उत्तर प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा: शत्रुघ्न सिन्हा
रात में वह अपने घर पहुंचा और परिवार के साथ वह थाने पहुचा। पुलिस ने पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया है।
वहीं डाक्टर मेहराज अहमद का कहना है कि एक युवक आया है। जिसका गुप्तांग कटा हुआ है। उसको भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।