भगवान के घर में लाखों की चोरी, कृष्ण की बांसुरी और जेवर लेकर फरार हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर: अपनी मुरली से सभी को रिझाने वाले भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। मंदिर का ताला तोड़कर राधा कृष्ण के जेवर, कपड़े और बांसुरी लेकर चोरी कर ले गए। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने मंदिर में रखे तीन दानपात्रों का ताला तोड़कर लाखों रुपए भी ले उड़े।
इस घटना की जानकारी मंगलवार (4 अप्रैल) की सुबह मंदिर के पुजारी को तब मिली, जब उन्होंने मंदिर का दरवाजा खोला। मंदिर में चोरी से उनके तो होश ही उड़ गए। पुजारी ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
तकरीबन ढाई लाख की चोरी
-कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एन ब्लॉक में भगवान श्री कृष्ण का इच्छापूर्ति मंदिर है।
-मंदिर के पुजारी शैलेंद्र झा सोमवार (3 मार्च) रात मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे।
-मंगलवार सुबह जब वह मंदिर का ताला खोलने पहुंचे तो देखा मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा था।
-उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे कपड़े, जेवर और मूर्तियों से जेवरात गायब थे।
-साथ ही दान पात्रों के भी ताले टूटे हुए थे।
अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे
-दर्शन करने आई प्रमिला के मुताबिक, अभी तक चोर घरों में ही वारदातों को अंजाम देते थे, लेकिन अब तो वह भगवान के घरों को भी नहीं छोड़ रहे।
-चोर राधा कृष्ण के जेवर और उनकी मुरली तक चोरी करके ले गए।
क्या कहा गोविंदनगर सीओ ने?
-गोविंदनगर सीओ ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, मंदिर में चोरी की घटना सामने में आई है।
-घटना कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
-मंदिर के पुजारी की तरफ से तहरीर दी गई है।