BJP नेता की कार से मिले 3 करोड़, दिल्‍ली से लखनऊ लाए जा रहे थे रुपए

Update:2016-09-08 12:54 IST

गाजियाबादः यूपी चुनाव करीब आते ही ब्‍लैक मनी भी बाहर आने लगी है। गुरुवार को एनएच-24 पर सीआईएसएफ और मॉडल टाउन के पास 3 करोड़ रुपए एक स्विफ्ट कार HR 26 AR 9662 से बरामद हुए हैं। कार के अंदर तीन बैग में तीन करोड़ रुपए मिले हैं। इस कार में दो युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि ये रुपए दिल्‍ली के एक बीजेपी नेता की कार से मिले हैं।

एएसपी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

क्‍या है पूरा मामला

-गुरुवार को एनएच-24 पर सीआईएसएफ और मॉडल टाउन के पास पुलिस ने एक स्विफ्ट कार पकड़ी

-इस कार HR 26 AR 9662 से 3 करोड़ रुपए से बरामद हुए।

-यह कार हरियाणा नंबर की है जो गुड़गांव के अजीत मिश्र के नाम पर रजिस्‍टर्ड है।

-इस कार में अनूप अग्रवाल और सिद्यार्थ नाम के दो लोग सवार थे

-कार के पकड़े जाने के बाद बीजेपी के पूर्व महानगर अध्‍यक्ष अशोक माेंगा थाने पहुंचे

-उन्‍होंने कहा कि यह पैसा बीजेपी का है जो कि दिल्‍ली से लखनऊ लाए जा रहा था।

 

Tags:    

Similar News