4 करोड़ के सामान से लदे ट्रक को किया हाईजैक, जानिए लूट की फिल्मी कहानी

Update: 2016-03-18 17:41 GMT

हरदोई: करीब 4 करोड़ के सामान से लदे ट्रक को लेकर फरार हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को हरदोई से अरेस्ट किया है। हालांकि, मास्टरमाइंड फरार हो गया है। ट्रक और सारा सामान बरामद कर लिया गया है। ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से पुलिस ने बदमाशों को दबोचा।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

-ट्रक दिल्ली के गुरुवार को महिपालपुर से आगरा मथुरा होते हुए कानपुर और लखनऊ जाने के लिए निकला था।

-इसमें कीमती मोबाइल, प्रिंटर और दूसरा कीमती सामान था।

-बदमाशों ने हरियाणा के पलवल के पास ट्रक को हाईजैक कर लिया।

-ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को बधंक बनाकर अलीगढ़ के पास फेंक दिया।

-पुलिस के मुताबिक एटा का रहने वाले विनोद कुमार इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है।

-रात में पलवल इलाके में ट्रक के आगे एक वैगनआर कार लगाकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बना लिया था।

-ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को बांधकर खेतों में फेंक दिया। ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह इस वारदात की सूचना की अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी को दी।

इस तरह दबोचे गए

-ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों ने जीपीएस सिस्टम के सहारे ट्रक की लोकेशन लेने में जुटे तो पता चला ट्रक हरदोई के मल्लावां में है।

-इसके बाद बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी की मदद के बाद पुलिस इन चार करोड़ रुपए का सामान लूट कर भाग रहे इन लूटेरों तक पहुंच पाई।

-पुलिस के मुताबिक, इन सभी आरोपियों को मल्लावां थाने के पुरवाया गांव में लुटे गए ट्रक में लदे कीमती सामान के साथ गिरफ्तार किया है

-यह सभी ट्रक के अंदर कीमती सामान को कानपुर में बेचने के लिए लेकर आए थे।

कौन हैं आरोपी लुटेरे

-पकड़े गए आरोपियों में नीरज कुमार एटा जिले का रहने वाला है जो महिपालपुर में ही रह रहा है।

-दूसरा कुणाल भी दिल्ली का है और तीसरा गौतम कुमार हरदोई के मल्लावां थाने के कंथरी गाव का है।

-फिलहाल पुलिस इन पकडे़ गए लुटेरों से इनके अपराधिक इतिहास समेत और घटनाएं जानने की कोशिश में लगी है।

Tags:    

Similar News