सैफई: 14 वां अंतरराष्ट्रीय भाषा और संस्कृति महोत्सव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई के इनडोर स्टेडियम में इसका उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू कराते हैं, जिससे वसुधैव कुटुम्बकम की स्पिरिट मजबूत होती है
रिच है यूपी का कल्चर
-महोत्सव में 20 देशों के 120 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।
-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन अलग अलग भाषा, संस्कृति और सभ्यता के लोगों को जोड़ते हैं।
-यूपी का कल्चर और सिविलाइजेशन बहुत रिच है, यहां थोड़ी थोड़ी दूर पर बोली और संस्कृति बदल जाती है
अनेकता में एकता
-मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग अलग धर्म और भाषा के लोगों ने यूपी की संस्कृति को समृद्ध बनाया है
-विदेशी कल्चर के बच्चे भी अनेकता में एकता के इस माहौल को जानेंगे समझेंगे।
-सैफई के उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने पर भी अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर की
-महोत्सव में कई मिनिस्टर, एमपी, एमएलए और सूबे के अधिकारियों के अलावा भारी तादाद में बच्चे और आम लोग मौजूद थे।