घर में आग लगने से दो बच्चों की मौत, 50 मकान भी जले
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिवपुर कपूर दियर गांव में चईत पासवान के घर पर बुधवार की रात को गैस का रिसाव होने से आग लग गयी। देखते ही देखते आग फैलने लगी और आसपास की झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। इसी बीच चईत पासवान के घर रखा गैस सिलिंडर धमाके के साथ फट गया।;
बलिया (उप्र) : जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में एक अग्निकांड में दो भाईयों की जल कर मौत हो गई तथा लगभग 50 कच्चे मकान खाक हो गये।
ये भी देंखे:राहुल गांधी आज दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस के लिए मागेंगे वोट
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिवपुर कपूर दियर गांव में चईत पासवान के घर पर बुधवार की रात को गैस का रिसाव होने से आग लग गयी। देखते ही देखते आग फैलने लगी और आसपास की झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। इसी बीच चईत पासवान के घर रखा गैस सिलिंडर धमाके के साथ फट गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस, अग्निशमन दस्ते और ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में बृज मोहन बिंद के दो बेटे किशन (सात वर्ष) और अंकित (चार वर्ष) की जल कर मौत हो गयी। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये।
ये भी देंखे:अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है पाकिस्तान: पैट्रिक शानहान
आग से करीब पचास से अधिक झोपड़ियां और उसमें रखा सामान जल कर राख हो गया। दुर्घटना की जांच की जा रही है।
(भाषा)