गंगा में डूब कर 2 सगी बहनों की मौत, VIP MOVEMENT में लगी रही पुलिस

Update: 2016-05-17 08:28 GMT

कानपुर: सोमवार को गंगा में नहाने गई दो सगी बहनों की डूब कर मौत हो गई। लेकिन खबर देने के घंटों बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देर शाम को गोताखोरों ने एक शव बरामद कर लिया था। दूसरे शव की तलाश मंगलवार सुबह तक जारी थी।

नहीं पहुंची पुलिस

-मृतक बहनें चकेरी थाने के वाजिदपुर की रहने वाली थीं।

-सोमवार दोपहर मां नफीसा को बता कर जायरा (15) और आयरा (13) गंगा में नहाने गई थींl

-घंटों बाद भी जब बेटियां नहीं लौटीं तो मां उन्हें ढूंढने गई।

मृतक बेटियों की मां

यह भी पढ़ें...मैली गंगाः पार्टनर मिला नहीं, करसड़ा STP चलाने की तारीख तय

-गंगा के किनारे दोनों बहनों की चप्पलें मिलीं। नफीसा ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

-सोमवार को जाजमऊ से एसपी एमएलए गजाला लारी के आवास पर काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत कई वीआईपी लोगों का प्रोग्राम था।

-इस वीआईपी मूवमेंट में बिजी होने के कारण पुलिस सूचना के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची।

पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप

लापरवाही का आरोप

-हादसे के कई घंटे बाद शाम को सीओ छावनी ख्याति गर्ग के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।

-शाम 6 बजे उन्नाव से पहुंचे गोताखोरों ने आयशा का शव बरामद कर लिया।

परिवार में मातम

-अंधेरा होने के कारण सोमवार को तलाश का काम रोक दिया गया, जो मंगलवार की सुबह फिर शुरू हुआ।

-आयशा के परिजनों ने पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News