लखनऊ: यूपी में राज्य सरकार ने दिवाली से पहले ही कर्मचारियों का मुंह मीठा किया है।यूपी में 14 लाख कर्मचारियों को दिए गए 7,000 रुपये के बोनस का 25% हिस्सा नगद, जबकि 75% पीएफ खाते में जमा किया जाएगा। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा। 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक की राशि पीएफ खाते में जमा की जाएगी। दिसंबर की तनख्वाह से बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा।
यह भी पढ़ें .....अच्छे दिन’: मोदी कैबिनेट की मंजूरी, रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
दीपावली से पहले मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सचिव, वित्त अलकनंदा दयाल ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी और बोनस का ऐलान किया है। प्रदेश के करीब 15 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों को 2% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, 14 लाख से ज्यादा अराजपत्रित कर्मचारियों को 7,000 रुपये का बोनस दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें .....भाजपा का संकट: सुलझाने में उलझ गया बोनस का मुद्दा
शासनादेश में साफ किया गया है कि जिन कर्मचारियों के खिलाफ 2017-18 में विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई या आपराधिक मुकदमे में दंड दिया गया है। उन्हें बोनस नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें .....अयोध्या : दिवाली तक खुशखबरी देंगे सीएम योगी, भागवत-शाह मीटिंग का असर !
बोनस देने पर सरकारी खजाने से करीब 982 करोड़ खर्च करने होंगे। वहीं डीए यदि दो फीसदी बढ़ाया गया तो राज्य सरकार के खजाने पर करीब 2000 करोड़ रुपये का सालाना भार पड़ेगा।