तीन तलाक पर उमा भारती बोलीं- मुस्लिम महिलाएं आगे आएं, बताएं वो क्या चाहती हैं

Update: 2016-10-16 10:24 GMT

आगरा: केंद्रीय जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती रविवार को आगरा दौरे पर थीं। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने तीन तलाक, सपा में जारी अंतर्कलह और काशी हादसे पर अपनी राय रखी।

ये भी पढ़ें ...तीन तलाक के पक्ष में बरेली के उलेमा, मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में करेंगे आंदोलन

तीन तलाक, बस तीन शब्द नहीं

आगरा आई केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने पत्रकारों से बात करते हुए तीन तलाक मुद्दे पर कहा, 'तीन तलाक, तीन शब्दों तक सीमित नहीं है। ये सामाजिक चिंतन का विषय है। इस मुद्दे पर मुस्लिम महिलाएं आगे आएं और बताएं कि वो क्या चाहती हैं।'

ये भी पढ़ें ...योगी ने किया कन्या पूजन, तीन तलाक पर बोले- सभ्य समाज इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता

सपा का असर खत्म

इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) में मचे कोहराम पर भी केंद्रीय मंत्री ने चुटकी ली। उमा भारती ने कहा, 'सपा का असर पहले ही खत्म हो गया था। अब पारिवारिक कलह ने रही-सही कसार भी पूरी कर दी।

ये भी पढ़ें ...तीन तलाक पर AIMPLB के समर्थन में आजम, कहा- बोर्ड ने गैर इस्लामी बात नहीं की

काशी में प्रशासन नाकाम

चलते-चलते उमा भारती ने वाराणसी में शनिवार को हुए हादसे पर दुःख जताते हुए कहा, 'ये प्रशासन की नाकामी है। मथुरा में भी ऐसे ही हुआ था। प्रशासन को लोगों की संख्या का पहले से अनुमान लगाकर उचित प्रबंध करना चाहिए था। इस घटना के लिए पूरी तरह प्रशासन जिम्मेदार है।'

Tags:    

Similar News