आजम पर बरसे बालियान, कहा- प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद भेजे जाएंगे जेल
बालियान ने कहा कि आजम खां मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी हैं, भाजपा सरकार बनी तो उनका काला चिटठा सामने आ जाएगा। उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी और वक्फ जमीनों की जांच कराने और आजम खान को जेल भेजने की बात कही।;
रामपुर: उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और सरकार बनते ही सपा और बसपा के नेताओं की जांच करा के उन्हें जेल भेजा जाएगा। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता को यही संदेश दिया जा रहा है।
सपाई-बसपाई जाएंगे जेल
-भाजपा नेताओं ने कहा कि इस बार चुनाव में 265 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार आ रही है।
-लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि सपा की गुंडई अब खत्म होने वाली है। सपा की सरकार जा रही है और बसपा सरकार आने का कोई आधार नहीं है।
-उन्होंने कहा कि सपा ने मायावती को जेल भेजने की बात कही थी और मायावती ने मुलायम सिंह और अमर सिंह को जेल भेजने की बात कही थी, लेकिन दोनों ने यह काम नहीं किया।
-भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा सरकार बनने पर जांच कराई जाएगी और इन्हें जेल के सींखचों के पीछे भेजा जाएगा।
मृतकों की सूची दे सपा सरकार
-वाजपेई ने कहा कि नोटबंदी के बाद लाइनों में खड़े लोगों में राष्ट्र प्रेम झलक रहा है, कष्ट नहीं।
-लाइनों में मरने वालों को मुआवजे के सवाल पर वाजपेई ने कहा कि इन्हें मुआवजा प्रदेश सरकार दे।
-उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार सूची भेजे, तो हो सकता है भारत सरकार मरने वालों को मुआवजा दे।
निशाने पर आजम
-केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री संजीव बालियान ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया कि मोदी ग्रुप के मालिक पर गन्ना किसानों का चार सौ करोड़ बकाया है, फिर भी उसे जेल क्यों नहीं भेजा गया?
-उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आई तो 14 दिनों में गन्ना किसानों का बकाया दिया जाएगा और 15 वें दिन मिल मालिक जेल में होंगे।
-बालियान ने आजम खान पर जम कर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि रामपुर में लोग आजम खान के आतंक में रहते हैं।
-बालियान ने कहा कि आजम खां मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी हैं, भाजपा सरकार बनी तो उनका काला चिटठा सामने आ जाएगा।
-उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी और वक्फ जमीनों की जांच कराने और आजम खान को जेल भेजने की बात कही।
-लेकिन जब उनसे पूछा गया कि शत्रु संपत्ति होने के बावजूद जौहर यूनीवर्सिटी की जमीन केंद्र सरकार बीएसएफ के लिए खाली नहीं करवा पा रही है, तो बालियान ने कहा कि आजम खान की वजह से जिला प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है।