वीके सिंह ने DM के जिस ट्विटर हैंडल पर की मदद करने की अपील, 2020 से नहीं है एक्टिव

वीके सिंह के कोरोना संक्रमित भाई तक को बेड नहीं मिल पा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने भाई के इलाज के लिए मदद की अपील की है।

Update:2021-04-18 15:09 IST

केद्रीय मंत्री वीके सिंह (फोटो: सोशल मीडिया)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है। अस्पतालों का हाल यह है कि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक कोरोना संक्रमित मरीज के लिए मदद की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया है।

वीके सिंह ने मदद की अपली करते हुए कहा कि गाजियाबाद जिलाधिकारी प्लीज़ हमारी हेल्प करें मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है। अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। उनके ट्वीट पर बीजेपी नेता और बीजेपी प्रवक्ता शलमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर रह कहा कि गाजियाबाद डीएम ध्यान दें। इसके कुछ देर बाद त्रिपाठी ने लिखा है कि जिलाधिकारी गाजियाबाद आपसे तत्काल वार्ता कर रहे हैं। 

उनके इस ट्वीट करने के बाद खबर फैल गई कि उन्होंने अपने भाई के लिए बेड उपलब्ध कराने के लिए मदद मांगी है, लेकिन बाद में वीके सिंह ने साफ किया उन्होंने अपने भाई के लिए बेड की अपील नहीं की है बल्कि किसी और के लिए यह मदद मांगी है। 




 


वीके सिंह ने अपने पहले ट्वीट को लेकर कहा कि मैंने यह ट्वीट इसलिए किया था ताकि जिला प्रशासन पीड़ित शख्स तक पहुंच सके और उसकी मदद कर सके। वो मेरा भाई नहीं है, हमारा खून का रिश्ता नहीं है लेकिन मानवता का रिश्ता जरूर है। 

हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि वीके सिंह और शलभमणि त्रिपाठी ने डीएम के जिस ट्विटर हैंडल को टैग कर ट्वीट किया है वह जुलाई 2020 के बाद से एक्टिव नहीं है। ना ही अब तक वीके सिंह के ट्वीट का कोई जवाब इस ट्विटर हैंडल से दिया गया है। बल्कि 112 के ट्विटर हैंडल से मंत्री को भी ट्वीट कर सलाह दी गई कि महोदय कृपया कोरोना हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145, 1705 पर संपर्क करें।

गौरतलब है कि वीके सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं। वह इस समय मोदी सरकार में राज्य सड़क परिवहन और हाइवे मंत्री हैं।




 



Tags:    

Similar News