Unnao News: अग्निवीर भारतीय नौसेना में चयनित हो बढ़ाया मान, हिंदू जागरण मंच ने किया सम्मानित
Unnao News: जनपद से प्रथम महिला अग्निवीर भारतीय नौसेना में चयन होने वाली अर्पिता तिवारी सहित प्रबल शुक्ला व शुभम यादव ने जनपद का मान बढ़ाया है।
Unnao News: जनपद से प्रथम महिला अग्निवीर भारतीय नौसेना में चयन होने वाली अर्पिता तिवारी सहित प्रबल शुक्ला व शुभम यादव को नरसेवा-नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी व समर्थ माँ समर्थ भारत की अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने टारगेट प्वाइंट एकेडमी व डिजिटल लाइब्रेरी उन्नाव में तीनों बच्चों को अंगवस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिन्ह डायरी देकर किया सम्मानित किया।
अग्निवीर टारगेट प्वाइंट एकेडमी वा डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चों में उन्नाव से पहली महिला अग्नि वीर भारतीय नौ सेना में अर्पिता तिवारी व अग्निवीर भारतीय नौ सेना में प्रबल शुक्ला वा शुभम यादव के चयन होने पर “नर सेवा - नारायण सेवा“ के संस्थापक विमल द्विवेदी व समर्थ मां समर्थ भारत की अध्यक्षा अनीता द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ वा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। हिंदू जागरण मंच के प्रभारी व प्रांतीय मंत्री वह हिंदू हृदय सम्राट विमल द्विवेदी ने बताया कि तीनों बच्चे उन्नाव के पन्नालाल स्थिति टारगेट प्वाइंट एकेडमी व डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ते थे। वह साधारण परिवार से हैं।
प्राइवेट नौकरी करते हैं अर्पिता तिवारी के पिता
अर्पिता तिवारी के पिता सुशील तिवारी मूल रूप से माखी के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में पीडी नगर में रहते है और प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं अर्पिता की माँ नीलम तिवारी गृहिणी हैं। दो बहनें व एक भाई हैं। वही प्रबल शुक्ला गौरी नवइ उन्नाव व शुभम यादव नगर के कासिफ अली सराय का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के माता पिता व गुरुजनों के द्वारा दी गयी शिक्षा व संस्कार का परिणाम है कि आज उन्होंने जनपद उन्नाव का गौरव बढ़ाया है। हम सब उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक शैलेन्द्र त्रिवेदी, अतुल चौरसिया सहित मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, सुरेश सिंह सेंगर, विमल दीक्षित, नीतू सिंह सेंगर व दीपा त्रिपाठी ने तीनों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।