Unnao News: एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा प्रदूषण विभाग का बाबू, 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Unnao News: प्रदूषण विभाग में तैनात बाबू ने कोल्ड स्टोर की प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोल्ड स्टोर के मालिक से रिश्वत मांगी थी। इसके बाद उसने कोल्ड स्टोर के मालिक ने एंटी करप्शन विभाग की टीम से शिकायत कर दी थी।
Unnao News: उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में एंटी करप्शन की टीम ने ₹50000 की रिश्वत लेते फिर दूसरे विभाग के बाबू को रंगे हाँथ धर दबोचा है। प्रदूषण विभाग में तैनात बाबू ने कोल्ड स्टोर की प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोल्ड स्टोर के मालिक से रिश्वत मांगी थी। इसके बाद उसने कोल्ड स्टोर के मालिक ने एंटी करप्शन विभाग की टीम से शिकायत कर दी थी। टीम ने मंगलवार को देर शाम प्रदुषण विभाग कार्यालय से उसे पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम द्वारा प्रदूषण विभाग के बाबू पकड़ने से उसके हाथ पैर फूल गए। एंटी करप्शन टीम इसके बाद बाबू के खिलाफ दही थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें की जानकारी के अनुसार उन्नाव के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार जनपद में कोल्ड स्टोर को अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की आवाज में पिछले कई दिनों से पैसों की मांग कर रहे थे। पीड़ित कोल्ड स्टोर के मालिक ने कई बार पैसों को कम ज्यादा को लेकर बातचीत हुई। लेकिन बात नहीं बन सकी। आहत होकर उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन का सहारा लिया और पूरे मामले की जानकारी से अवगत कराया।
इसके बाद लखनऊ यूनिट के भ्रष्टाचार निवारण शाखा की एक टीम गठित की गई। जिसमें इंस्पेक्टर नुरुल हुदा समेत अन्य को शामिल किया गया। टीम मंगलवार को सीधे उन्नाव पहुंची और पीड़ित को लेकर प्रदूषण यंत्र कार्यालय पहुंची। जहां बाबू को पीड़ित ने प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पचास हजार रुपये दिए। इसी दौरान टीम ने रंगे हाथ बाबू विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीधे हिरासत में लेकर वह दही थाने पहुंची। जहां बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है और आवश्यक कार्रवाई की है।