Unnao News: बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौत, दो की हालत नाजुक

Unnao News: जनपद में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर रफ्तार से जा रही दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।;

Report :  Shaban Malik
Update:2023-12-11 12:34 IST

उन्नाव में बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जनपद में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर रफ्तार से जा रही दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं दो युवकों की हालत गंभीर है। जिनको बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों की हालत गंभीर देख उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात यादव ढाबा के पास दो बाइको की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक की भिड़ंत होने से सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें उपचार के दौरान दो की मौत हो गई। दो का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को दी है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच पड़ताल की है।

थाना क्षेत्र के बांगरमऊ संडीला मार्ग के पास यादव ढाबा स्थित बीती रात दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें सुधीर (41) पुत्र शोभाराम निवासी कोशिया थाना मल्लावां जनपद हरदोई, मुकेश पुत्र भैया लाल निवासी पल्लेवर पिलखनी थाना कासिमपुर जनपद हरदोई, सरनाम पुत्र सुंदर निवासी पल्ले बार पिलखनी थाना कासिमपुर, सुषमा पत्नी सरनाम निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। ढाबे पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी बेहटा मुजावर थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें सुधीर और सरनाम की मौत हो गई। वही मुकेश और सुषमा की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए उन्नाव भेजा है बाइक नंबर के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों से संपर्क कर उन्हें दी है और पुलिस ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की।

Tags:    

Similar News