Unnao: BJP राष्ट्रवाद के नाम पर भगवान को बेचने का काम कर रहे हैंः अशोक पाण्डेय
Unnao: बसपा प्रत्याशी अशोक पाण्डेय ने सर्वजन का साथ होने का दावा करते हुए उन्नाव ही नहीं प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है;
Unnao News: दल-बल व ढोल नगाड़ों के साथ बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी अशोक पांडेय ने नामांकन करा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। बसपा प्रत्याशी ने जनसमूह के साथ शहर में जनसंपर्क कर ताकत दिखाते हुए राजनीतिक सियासत की तपिश बढ़ा दी है। बसपा प्रत्याशी ने सर्वजन का साथ होने का दावा करते हुए उन्नाव ही नहीं प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्नाव में पिछले दस सालों से रुलिंग पार्टी के विधायक, सांसद ने जनता को सताने का काम किया है। मैं सांसद बना तो पहले इस अन्याय को खत्म कर उन्नाव में विकास की गंगा बहायेंगे।
उन्नाव में चौथे चरण में लोकसभा का चुनाव 13 मई को होना है। इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। 25 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है इसके पहले ही मंगलवार को बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय ने नामांकन दाखिल करने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। अशोक पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर भगवान को बेचने का काम कर रहे हैं। राम को बेचने को राष्ट्रवाद कह रहे है तो इससे ज्यादा दुःखद व अपमानजनक स्थिति राजनीति में क्या हो सकती है।
कहा कि संविधान लिखने वाले बाबा साहब की हस्तलिखित संविधान की प्रतिलिपि में पहला चित्र ही भगवान रामजी का है। हम सर्व समाज के लोग भगवान राम को पूजते हैं और भाजपा वाले बेचते हैं। उन्नाव में पिछले दस सालों से कोई भी विकास नही हुआ है विकास अविकास हो चुका है। जिले मे कई गम्भीर समस्याएं है जिनका आज तक कोई भी निराकरण नही हुआ है। उन्नाव की जनता ने मुझे अवसर प्रदान किया तो समस्याओ को दूर करुंगा।