Unnao News: उन्नाव में बड़ा हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम से टकराई बस, दो की मौत

Unnao News: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास डीसीएम से पीछे से आ रही बस टकरा गई। टक्कर लगने के बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गयी और चालक की मौके पर मौत हो गई।

Report :  Shaban Malik
Update:2023-11-17 11:17 IST

उन्नाव में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (न्यूजट्रैक)

Unnao News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास डीसीएम से पीछे से आ रही बस टकरा गई। टक्कर लगने के बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गयी और चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस के टकराने से डीसीएम में सवार 24 मजदूर घायल हो गये। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस से सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सप्रेस वे से दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से किनारे करा यातायात सुचारू कराया।

जानकारी के अनुसार बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास शुक्रवार सुबह डीसीएम लखनऊ से आगरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से चल रही बस डीसीएम से टकरा गई। भिड़ंत होने के बाद डीसीएम एक्सप्रेसवे पर ही पलट गया। जिससे चालक लाल बहादुर (47) पुत्र गंगा प्रसाद निवासी साईं खेड़ा रहीमाबाद जनपद लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने से बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट के बाद सवारी में चीख पुकार मच गई। इसकी जानकारी आगरा एक्सप्रेसवे पर मौजूद यूपीसीड़ा टीम को हुई। मौके पर पहुंची टीम ने थाना पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही बेहटा मुजावर थाना प्रभारी निरीक्षक फूल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस के मदद से सभी 24 घायल सवारियों को उपचार के लिए बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां एक यात्री मोहित (30) पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी नाईखेड़ा अतरौली जनपद हरदोई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य सवारियों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हादसे की जानकारी सभी के पारिवारिक जनों को दी है बताया जा रहा है सभी लखनऊ से आगरा जा रहे थे। बेहटा मुजावर प्रभारी ने बताया कि डीसीएम में सवार सभी मजदूर कैटरर्स का काम करते हैं। किसी भंडारे का खाना बनाने के लिए जा रहे थे। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Tags:    

Similar News