Unnao News: मारपीट में सभासद व महिला घायल, दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज
Unnao News: जिले के गंगाघाट में चल रहे मेले के दौरान मिश्रा कॉलोनी स्थित पालिका कैंप के पास बच्चे के गुब्बारे फोड़ने पर विवाद हो गया था। जिसमें पालिका सभासद से मारपीट की गई।
Unnao News: जिले के गंगाघाट में चल रहे मेले के दौरान मिश्रा कॉलोनी स्थित पालिका कैंप के पास बच्चे के गुब्बारे फोड़ने पर विवाद हो गया था। जिसमें पालिका सभासद से मारपीट की गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लड़ाई में दूसरे पक्ष से महिला भी घायल हो गई। महिला ने छेड़खानी और चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि सभासद ने चेन छीनने और मारपीट का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
गंगाघाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें सुभाष नगर निवासी भाजपा सभासद योगेश मिश्रा गंगा के किनारे लगे मेले के दौरान पालिका के लगे कैंप में थे, तभी मिश्रा कॉलोनी का एक बच्चा कैंप में लगे गुब्बारे को फोड़ दिया। जिस पर उन्होंने उसे डांटा फटकारा। आरोप है कि मारा पीटा, बचाव करने आई उसकी मां को भी मारा पीटा। जिससे उसका सिर फट गया और चोटें आई। मां को लहुलूहान देख बेटा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और सभासद योगेश को बुरी तरह मारा पीटा, जिससे उन्हें भी चोटें आई हैं।
महिला की तरफ से योगेश मिश्रा, संतोष धानुक समेत दस बारह लोगों पर छेड़खानी, मारपीट, चेन स्नेचिंग व बलवा का केस दर्ज किया गया है। जबकि योगेश की तरफ से चेन छीनने, मारपीट, बलवा का मुकदमा बीस से पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। वहीं सभासद की पिटाई से सभासदों में आक्रोश भी देखा गया। इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई भी नियम कानून के खिलाफ जाएगा तो उसके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।