Unnao News: करवा चौथ आज, दुकानों पर मेहंदी लगवाने की लगी महिलाओं की कतार

Unnao News: बड़ा चौराहे पर स्थित चूड़ियों और साड़ियों की दुकानों पर भी पैर रखने की जगह नहीं बची है। ब्यूटी पार्लर में ब्राइडल, फेशियल, आइब्रो, मेहंदी आदि के लिए सुबह से ही भीड़ लग गई है।

Report :  Shaban Malik
Update:2023-11-01 15:59 IST

Crowd of women started getting mehendi applied at shops on Karva Chauth

Unnao News: करवा चौथ के पर्व को लेकर सुहागिन तैयारियों में जुटी हुई हैं। शहर के ब्यूटी पार्लर से लेकर दुकानों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगना शुरू हो गई। महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिए देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़। वहीं, बड़ा चौराहे पर स्थित चूड़ियों और साड़ियों की दुकानों पर भी पैर रखने की जगह नहीं बची है। ब्यूटी पार्लर में ब्राइडल, फेशियल, आइब्रो, मेहंदी आदि के लिए सुबह से ही भीड़ लग गई है।

मेकअप आर्टिस्ट पहले से बुक

उन्नाव शहर में बहुत सारी महिलाओं ने मेकअप आर्टिस्ट को पहले से बुक कर लिया था। इसके चलते उन्होंने आर्टिस्ट को बुलाकर घर पर ही मेकअप और मेहंदी लगवाई है। इसके अलावा बड़ा चौराहा स्थित बीडी मार्केट में महिलाएं चूड़ियां, ज्वेलरी, मेकअप, किट साड़ियां लहंगा और श्रृंगार से जुड़ी चीजों की खरीदारी में जुटी है। वहीं, अगर सराफा बाजार की बात की जाए तो पायल, बिछिया, डिजाइन चैन, अंगूठी, झुमकी, नाक की नथुनी आदि की महिलाएं ने जमकर खरीदारी कर रही हैं। कपड़े की दुकानों पर सिल्क और कढ़ाई वाली साड़ियां महिलाओं को खूब भा रही है।

सिल्क साड़ी पहली पसंद

कपड़ा कारोबारी ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर महिलाओं ने सिल्क साड़ियों की अधिक खरीदारी की है। इसके अलावा लहंगा चुनरी और कढ़ाई वाली साड़ी भी खूब बिकी। महिलाओं ने इस बार मेकअप के अनुसार ही अपनी ड्रेस पसंद की है। सर्राफा कारोबारी ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर महिलाओं ने लाइट ज्वेलरी की जमकर खरीदारी की है। इसमें नाक की नथुनी, मांग मेहंदी, छल्ले, अंगूठी, डिजाइन चैन आदि की मांग अधिक रही है। महिलाओं का आभूषणों की ओर इस बार ज्यादा रूख रहा है।

Tags:    

Similar News