Unnao: सांसद साक्षी महाराज ने रेल मंत्री से की मुलाकात, जम्मू तवी ट्रेन के ठहराव, स्टेशन के नाम बदलने पर की चर्चा
Unnao: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने भारत सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
Unnao: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने भारत सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और लोकसभा क्षेत्र उन्नाव के लिए विभिन्न ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और अन्य जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक वार्ता की। इस दौरान उन्होंने उन्नाव और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रस्ताव रखे, जिन पर रेल मंत्री ने सहमति जताई और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
यह है सांसद की प्रमुख मांगे-
● जम्मूतवी एक्सप्रेस का बांगरमऊ स्टेशन पर ठहराव। साक्षी महाराज ने जम्मूतवी एक्सप्रेस के बारे में बात की, जो उन्नाव के बांगरमऊ स्टेशन से होकर गुजरती है। उन्होंने इस ट्रेन का बांगरमऊ रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके और उन्नाव के लोगों को जम्मूतवी एक्सप्रेस से यात्रा करने में सुविधा हो।
● प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस का तकिया पाटन स्टेशन पर ठहराव साक्षी महाराज ने प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर भी चर्चा की। यह ट्रेन कानपुर से प्रयागराज तक चलती है और सांसद ने इस ट्रेन का ठहराव उन्नाव के तकिया पाटन स्टेशन पर कराने की अपील की, ताकि क्षेत्र के लोगों को यात्रा में सुविधा हो।
● जैतीपुर-हरौनी स्टेशन के बीच अंडरपास का निर्माण उन्नाव सांसद ने लखनऊ कानपुर रेलवे लाइन पर स्थित जैतीपुर और हरौनी स्टेशन के बीच गेट संख्या 16 पर पूर्व में बने फाटक के खत्म होने की समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि इस बदलाव के कारण किसानों और आम जनता को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने इस स्थान पर अंडरपास बनवाने की मांग की, ताकि लोगों की यात्रा सुगम हो सके और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो।
● श्रम शक्ति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन साक्षी महाराज ने श्रम शक्ति एक्सप्रेस के बारे में भी बात की, जो वर्तमान में कानपुर से नई दिल्ली तक संचालित होती है। सांसद ने इस ट्रेन के मार्ग में बदलाव का आग्रह किया और कहा कि इसे कानपुर से ऊंचाहार होते हुए उन्नाव तक चलाया जाए, ताकि उन्नाव और आसपास के व्यापारियों और आम जनमानस को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।
● शुक्लागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव साक्षी महाराज ने शुक्लागंज रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने इस स्टेशन का नाम उन्नाव के पावन धरा पर जन्मे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने की मांग की। इससे न केवल क्षेत्रीय लोगों को गर्व होगा, बल्कि शहीद चंद्रशेखर आजाद की वीरता को भी सम्मान मिलेगा।
● जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव और एसी कोच की मांग
साक्षी महाराज ने जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का भी जिक्र किया, जो हरिद्वार के लिए साप्ताहिक चलती है। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच नहीं है, जबकि उन्नाव और आसपास के क्षेत्रों से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं और व्यापारियों की संख्या अधिक है। उन्होंने इस ट्रेन के बंगरमऊ स्टेशन पर ठहराव और फर्स्ट एसी कोच जोड़ने की मांग की।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी प्रस्तावों पर सहमति जताई और उन्होंने आश्वासन दिया कि इन सभी विषयों पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने सांसद साक्षी महाराज के प्रयासों की सराहना की और उन्नाव क्षेत्र के विकास के लिए उनका समर्थन किया। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद उन्नाव के निवासियों को उम्मीद है कि इन परिवर्तनों से उनकी यात्रा की गुणवत्ता बेहतर होगी और उन्हें अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।