Unnao News: अपर कृषि निदेशक ने किसानों से की बातचीत, समस्याओं को सुना कृषि योजनाओं का किया निरीक्षण

Unnao News: कृषि योजनाओं का निरीक्षण कर किसानों को कृषि उपकरण, बीज व उर्वरक वितरित किए। इस निरीक्षण का उद्देश्य किसानों को कृषि सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना था। अपर कृषि निदेशक ने किसानों से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी।;

Update:2024-12-01 13:56 IST

अपर कृषि निदेशक ने किसानों से की बातचीत,समस्याओं को सुना कृषि योजनाओं का किया निरीक्षण (NEWSTRACK)

Unnao News: अपर कृषि निदेशक ने हाल ही में कृषि योजनाओं का निरीक्षण कर किसानों को कृषि उपकरण, बीज व उर्वरक वितरित किए। इस निरीक्षण का उद्देश्य किसानों को कृषि सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना था। अपर कृषि निदेशक ने किसानों से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने किसानों को कृषि संबंधी जानकारी प्रदान की तथा कृषि उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर अपर कृषि निदेशक ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा उन्हें कृषि संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। उन्नाव के नवाबगंज स्थित उत्तर प्रदेश कृषि भवन में अपर कृषि निदेशक विस्तार राजेंद्र कुमार सिंह ने जिले के कृषि विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय कृषि बीज भंडार नवाबगंज का निरीक्षण किया तथा पीओएस मशीन के माध्यम से किसानों को बीज वितरण की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान महेश व कौशल सिंह को 2-2 किलो बीज वितरित किया गया।

राजेंद्र कुमार सिंह ने बीज वितरण के दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्नाव के नवाबगंज में ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन’ योजना के अंतर्गत संचालित फार्म स्कूल का अपर कृषि निदेशक ने निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम अमरेथा के उमाशंकर पुत्र हनुमान के फार्म स्कूल का निरीक्षण किया, जहां 1.0 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं डब्ल्यू 1270 सी/एस प्रजाति की खेती की जा रही थी।

इस दौरान उन्होंने लाभार्थी कृषक से फार्म स्कूल में किए गए कृषि निवेशों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा यह भी जाना कि किस प्रकार इस योजना से उन्हें कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिली है। इसके पश्चात उन्होंने आत्मा योजना के अंतर्गत कृषक अतुल प्रताप सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह, ग्राम परसंदान नवाबगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं एवं लाभों के बारे में जानकारी ली। आत्मा योजना के अंतर्गत कृषकों को कृषि उपकरण, बीज, उर्वरक एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में सुधार लाने में सहायता मिलती है।

ग्राम पंचायत गोष्ठी एवं किसान पाठशाला के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। उन्होंने प्रशिक्षकों से संवाद कर आगामी किसान पाठशालाओं के विषय पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं किसान पाठशाला के संचालन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर शशांक, उप कृषि निदेशक, विकास शुक्ला, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, रमेश मौर्य, कृषि वैज्ञानिक धौरा, रचना सहाय, कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News