Unnao: युवक का नाले में मिला शव, परिजनों बोले-पड़ते थे मिर्गी के दौरे..

Unnao: जिले में दो दिन पहले अपने खेतों की रखवाली करने के लिए निकला युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।;

Report :  Shaban Malik
Update:2024-02-27 15:44 IST

उन्नाव में नाले में पड़ा मिला युवक का शव (सोशल मीडिया)

Unnao News: जिले में दो दिन पहले अपने खेतों की रखवाली करने के लिए निकला युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन दो दिन तक कोई जानकारी न होने पर पुलिस को सूचना देने के साथ ही तलाश करते रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को युवक का शव नाले में पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के कांटा गुलजारपुर गांव निवासी प्रदीप उर्फ डगरू (35) शनिवार खेतों पर गया था। देर शाम तक वापस न आने पर पर उन्होंने संभावित ठिकानों पर खोजबीन शुरू की। दोपहर बाद गांव किनारे खेतों के पास निकले नाले में उसका शव पड़ा देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज कर जांच की। मृतक के भाई विजय बहादुर ने बताया उसे मिर्गी का दौड़ा आता था। अक्सर इधर-उधर चला जाता था। फिर घर वापस आ जाता था जिसके चलते पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

आठ वर्ष पूर्व जिला हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेदौरा जाहिदपुर निवासी सुमित्रा के साथ विवाह हुवा था। एक पुत्री सोमिया थी। आपस में विवाद होने के चलते छह वर्ष पूर्व सुमित्रा बेटी के साथ मृतक को छोड़कर चली गयी थी। मृतक का विजय बहादुर, मनोज, विशनू, बहन निर्मला, विमला है। दो वर्ष पूर्व माता श्रीलता की बीमारी से मौत हो चुकी है। तब से वह अपने घर में अकेले रहकर खाना बनाकर खाता पीता था और मजदूरी कर लेता था। पिता श्रीपाल, भाई मनोज कुमार, विशनू चंडीगढ़ में मजदूरी करते है। निरीक्षक फूल सिंह ने बताया शव पोस्टमार्टम भेजा गया है परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News