Unnao News: कब्र से निकाला गया युवक का शव, दोबारा होगा पोस्टमार्टम, प्रेमिका के घर लटकी मिली थी लाश
Unnao News: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में करीब चवालीस दिन पहले एक युवक का फांसी के फंदे से युवक का शव लटकता मिला था। परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव लटकाए जाने की बात कही थी।;
Unnao News: जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में करीब चवालीस दिन पहले एक युवक का फांसी के फंदे से युवक का शव लटकता मिला था। परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव लटकाए जाने की बात कही तो पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर मामले की फाइल बंद कर दी थी। जिसके बाद परिजनों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट के निर्देश पर डीजीपी ने एसआईटी टीम का गठन किया और मामले की दोबारा जांच करने का आदेश दिया। इसके बाद बीते शुक्रवार को आईजी समेत एसआईटी टीम के आने सदस्य गांव पहुंचे और परिजनों समेत अन्य लोगों से पूछताछ और बयान दर्ज किए थे। आज एसआईटी टीम की मौजूदगी में मृतक का शव कब्र से निकाला गया और डाक्टरों की टीम दोबारा पोस्टमार्टम करेगी।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बक्शी खेड़ा गांव निवासी दीपक (22) पुत्र राम प्रसाद का शव बीते वर्ष 24 नवंबर को घर से शव मीटर की दूरी पर पड़ोस के ही रहने वाली प्रेमिका के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत का कारण स्पष्ट हुआ था। उधर परिजनों ने पुलिस को हत्या कर शव लटकाए जाने की तहरित दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया था। परेशान परिजनों ने उच्च न्यायालय में रिट दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी।
न्यायालय ने मामले को संज्ञान लेते हुए डीजीपी से जांच रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद डीजीपी ने मामले में एसआईटी टीम का गठन किया और निष्पक्ष जांच की बात कही। एसआईटी टीम में हरदोई के एएसपी नृपेंद्र सिंह, सीओ रायबरेली शेषमणि उपाध्याय, इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह, इंद्रपाल सेंगर समेत अन्य शामिल किए गए। जिस पर बीते शुक्रवार को आईजी रेंज तरुण गाबा ने गांव पहुंचकर मृतक युवक के पिता रामप्रसाद सहित अन्य परिजनों से घटना के विषय में विस्तृत जानकारी ली। मामले में प्रेमिका ओर उसके पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। परिजनों ने द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। एसआईटी टीम के मौजूदगी में मृतक के शव को निकाला गया है। डॉ आशुतोष समेत अन्य टीम का दोबारा पीएम करेगी।
सीओ, इंस्पेक्टर पर लगे थे आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह लगातार घटना के बाद थाने जाते रहे और बेटे की मौत को लेकर न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन थाने में तैनात इंस्पेक्टर ने उन्हें भगा दिया को पर भी परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीती तीन जनवरी को करीब चालीस दिन बाद पुलिस में मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
मृतक छेड़छाड़ में पहले जा चुका था जेल
मृतक दीपक पर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने एक साल पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। छेड़छाड़ के मामले में एक साल बाद दीपक जेल से छूटकर घर पहुंचा था। मृतक के परिजनों ने आईजी से बताया कि छेड़छाड़ में बेटे के जेल जाने के बाद किशोरी के परिजन 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।