Unnao News: बुआ की तेरहवी संस्कार में पहुंचे डिप्टी सीएम, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Unnao News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को बुआ की तेरहवी संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उपमुख्यमंत्री पूरे परिवार के साथ तेरहवी संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।;
Unnao News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को अपनी बुआ की तेरहवी संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। ब्रजेश पाठक अपने पूरे परिवार के साथ तेरहवी संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला उन्नाव के फतेहपुर 84 में रहने वाली बुआ विद्यावती मिश्रा का बीते 14 फरवरी को निधन हो गया था। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जनपद उन्नाव में फतेहपुर चौरासी स्थित ’अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र’ पहुंचकर वहाँ की जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर्चा काउंटर पर गए वहां का जायजा लिया।
आग तापते समय झुलस गयी थीं डिप्टी सीएम की बुआ
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की 100 वर्षीया बुआ विद्यावती मिश्रा (सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षिका) नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रानगर में बीते 2 फरवरी को सुबह आग तापते समय गंभीर रूप से झुलस गयी थीं। परिजन उन्हें पहले स्थानीय निजी अस्पताल ले गये थे। जहां से उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया था। तभी से उनका इलाज हैलट में चल रहा था। 14 फरवरी को दोपहर करीब चार बजे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। वह डिप्टी सीएम की बुआ होने के अलावा पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा की मां, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अतुल मिश्रा व फतेहपुर चौरासी व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित मिश्रा की दादी भी थीं। सोमवार को उनकी तेरहवीं संस्कार मे उत्तर प्रदेश सरकार मे डिप्टी सीएम पूरे परिवार के साथ पहुंचें और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जनपद उन्नाव में फतेहपुर चौरासी स्थित ’अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र’ पहुंचकर वहाँ की जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर्चा काउंटर पर गए वहां का निरीक्षण किया। ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे मरीजों से बातचीत की उनका हाल-चाल लिया मरीज से पूछा कि यहां की व्यवस्था सब कुछ ठीक है दवाइयां मिलती हैं। उसके बाद ब्रजेश पाठक ने वहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से बातचीत करते हुए दिशा निर्देश भी दिए। ब्रजेश पाठक ने अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई को लेकर भी मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए की सफाई की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद कानपुर के लिए रवाना हो गए।