Unnao News: लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
Unnao News: भारत में कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है और इस दिन देव दिवाली मनाई जाती है। देश भर में लोग पवित्र नदियों में स्नान कर दान करते हैं।;
Unnao News: भारत में कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है और इस दिन देव दिवाली मनाई जाती है। देश भर में लोग पवित्र नदियों में स्नान कर दान करते हैं। उन्नाव में नगर के अलावा उन्नाव, बांगरमऊ, बाराबंकी अचलगंज, बीघापुर, मौरांवा, पुरवा, असोहा, नवाबगंज, समेत तमाम स्थानों पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, इस दौरान घाटों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
कार्तिक पूणिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भोर पहर से शुरू हुआ स्नान देर शाम तक चलता रहेगा। दूर-दराज से चलकर आने वाले श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने तट पर बैठे पंडों को दान-दक्षिणा दी। इसके अलावा तमाम श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर भगवान सत्यनारायण की कथा का श्रवण किया अब तक गंगा स्नान के लिए लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आज सुबह चार बजे से लोग घरों से निकल पडे़। नगर के अलावा उन्नाव, बांगरमऊ, अचलगंज, बीघापुर, मौरांवा, पुरवा, असोहा, नवाबगंज, समेत तमाम स्थानों से स्नानार्थियों के आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया था। स्नान के बाद श्रद्धालुओ ने तट पर बैठे पंडो को दान दक्षिण देकर पुण्य लाभ कमाया। स्नान के बाद तमाम श्रद्धालुओं ने तट पर भगवान सत्यनारायण की कथा कर श्रवण किया गया इसके बाद लोगों ने तट पर लगे मेले का जमकर आनन्द उठाया।
मेले में चौपाहिया वाहनों को रोकने के लिए नगर के प्रमुख स्थान पर पुलिस ने बेरीकेंडिग करवा दी थी हालॉकि दो पहिया वाहनों को तट के पास बनाए गए स्टैण्ड तक जाने की अनुमति थी। तमाम लोगों को वाहन खडे़ कर पैदल गंगातट तक जाना पडा, गंगातट तथा राजमार्ग कस्बों में तिल रखने की जगह नही बची, छोटे बडे झूले, सर्कस, नाटक तथा मेले में लगी हर प्रकार की दुकानें सभी के आकर्षण का केन्द्र रही तथा गंगाघाट क्षेत्र के अधिकांश घरो व मन्दिरों में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बडे ही धूमधाम से तुलसी की विदाई की गई।
कार्तिक पूणिमा पर भक्तों ने किया गंगा स्नान
कार्तिक पूणिमा के अवसर पर उन्नाव के आनंद घाट नमामि घाट पर हजारों भक्तों ने गंगा स्नान किया। आजादी के पहले से अग्रेजों द्वारा बनाये गए गंगा पुल के बीच में लगने वाले मेला की भव्यता सैकड़ों वर्ष पुरानी है। भक्त दूर-दूर से गंगा में स्नान करने आते है। आज के दिन गंगा स्नान दान पुण्य का विशेष महत्त्व है। पॉलीथीन मुक्त गंगा स्नान व गंगा किनारे किसी प्रकार की पालीथीन व गंदगी न होने पाए इसके लिए पूरी तरह प्रशासन की ओर से ध्यान रखते हुए कर्मचारियों को लगाया गया। पुलिस व किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो पाए इस लिए घाटो पर नाविकों की व्यवस्था भी है। घाट पर आने-जाने वाले भक्त सभी सरकार की तारीफ कर रहे है।
डीएम-एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही जनपद के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा, क्षेत्राधिकारी ने गंगा घाट की मिश्रा कॉलोनी घाट गंगा विशुन घाट आनंद घाट पहुंचकर निरीक्षण किया है ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो।