Unnao News: नमी के चलते बढ़ा प्रदूषण से छाया धुंध, सांस लेने में हो रही दिक्कत

Unnao News: त्योहार के पहले ही आसमान में प्रदूषण का असर चारों तरफ दिखने लगा है। चारों ओर आसमान में स्मॉग की धुंध छाई हुई है। जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है।

Report :  Shaban Malik
Update:2023-11-06 14:29 IST

उन्नाव में वायु प्रदूषण से परेशान लोग (न्यूजट्रैक)

Unnao News: त्योहार के पहले ही आसमान में प्रदूषण का असर दिखने लगा है। चारों ओर आसमान में स्मॉग की धुंध छाई हुई है। जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। वहीं लोग मास्क का प्रयोग करने लगे हैं। मौसम नम होने के कारण प्रदूषण ऊपर नहीं जा पा रहा है। जिस कारण प्रदूषण की धुंध छा गई। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी व आँखों में जलन की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह से ही आसमान में प्रदूषण देखने को मिल रहा है। प्रदूषण के कारण वाहन सवार लाइटें जलाकर सड़कों पर चल रह हैं। इसके साथ ही एक दिन पहले भी दोपहर के समय प्रदूषण के धुंध के कारण बदली छाई रही थी। जिससे लोगों को अधिक गर्मी का भी ऐहसास हुआ। धुंध के चलते लोग मास्क लगाकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। धुंध होने के कारण लोगों को अपने वाहनों की लाइटें जला कर गुजरे। आसमान में छाये धुंध के कारण पूरे दिन लोग तेज धूप के भी दर्शन नहीं कर सके। प्रदूषण होने के कारण लोगों की आंखों में जलन की भी दिक्कतें हुई। वहीं प्रदूषण से बचने के लिये अधिकांश वाहन सवार मॉस्क लगाकर निकले।

बोले चिकित्साधिकारी

प्राथमिक स्वास्थ्य के पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष वार्ष्णेय ने बताया कि पटाखों का प्रदूषण नमी के कारण आसमान में नहीं जा सका है। इसका बचाव करना बेहद जरुरी है खासकर हृदय और श्वांस रोगियो के लिए घातक हो सकता है।

कूड़ा जलाने पर भी रखी जा रही नजर

जिला प्रशासन लगातार कूड़ा जलाने की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। चिकित्सकों का कहना है कि प्रदूषण से सांस रोगियों के साथ ही हृदय, शुगर और ब्लडप्रेशर के रोगियों को भी सतर्कता के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। प्रदूषण में लंबे समय तक सांस लेने से दिल पर भी दबाव पड़ता है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। इससे बचाव होगा।

आंखों में जलन खुजली तो बचे

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष का कहना है कि आंखों में जलन और खुजली की समस्या के काफी मरीज आ रहे हैं। चश्मा लगाकर रखने के साथ ही आंखों को ताजे पानी से धोते रहना चाहिए। व्यक्ति विशेष की समस्या के अनुसार अलग अलग-दवा दे रहे हैं। लोग आंखें धोते रहें। बाहर निकलते समय चश्मे का प्रयोग करें। आई ड्रॉप आंखों में डालने से राहत मिलेगी।

Tags:    

Similar News