Unnao News: सड़क हादसे में बुर्जुग की मौत, जा रहा था साइकिल से शादी में, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
Unnao News: रात को दुकान बंद करने के बाद एक निमंत्रण में जाने के लिए बुर्जुग साइकिल लेकर निकले थे। इसी दौरान पाटन चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी।;
Unnao News: कहते हैं कि मौत का कोई भरोसा नहीं होता। मौत का कोई टाइम नहीं होता। इंसान की मौत कब और कहां आ जाए किसी को नही पता। ऐसा ही एक मामला उन्नाव से सामने आया है। एक शादी में जाने के लिए निकले वृद्ध की अचानक से मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन वृद्ध के लिए काल बन गया। देर रात अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांचपड़ताल के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पाटन चौराहा पर हुई घटना
बता दें कि उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के पाटन चौराहा के पास की घटना है। बिहार थाना क्षेत्र कस्बा के रहने वाले देशराज की पाटन चौराहे पर किराना की दुकान है। रात को दुकान बंद करने के बाद पास मे ही एक निमंत्रण में जाने के लिए वह साइकिल लेकर निकले थे। इसी दौरान पाटन चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की।
परिवार वालों ने दी तहरीर
वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की बात की है। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे भतीजे दीपू ने बताया कि भतीजे अमित ने पुलिस में तहरीर दी है। मौत की खबर मिलने पर पत्नी गीता, विवाहित बेटी सोनी और इकलौता बेटा विमल किशोर उर्फ सोनू और बहू प्रिया रो-रोकर आहत होते रहे। बेटा विमल सउदी में है। दो माह पहले ही गया था, उसको भी सूचना दे दी गई है।
मतृक वृद्ध से चलता था घर
मतृक वृद्ध ही घर को चलाता था। बिहार थाना क्षेत्र में पाटन चौराहे पर किराना की दुकान है। इस ही दुकान से जो कमाई होती है उस से घर चलाता है। बेटा दो मां पहले विदेश सऊदी अरब गया था। पिता की मौत की सूचना सऊदी अरब में रह रहे बेटे विमल को भी दे दी गई बेटा परिवार को चलाने के लिए दो माह पहले विदेश सऊदी अरब गया था। जिसकी शादी हो चुकी थी और पत्नी ससुराल में ही रहती थी।