Unnao News: बैट्री दुकानदार से मांगी रंगदारी, न देने पर की फायरिंग, घटना CCTV में कैद
Unnao News: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर तिराहे के पास दुकानदार ग्राहक को बैट्री दे रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाला एक अपराधी दुकान पहुंचा ओर रंगदारी मांगने लगा।;
Unnao News: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर तिराहे के पास एक युवक की बैट्री की दुकान है। बीती देर शाम दुकान पर ग्राहक को बैट्री दे रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाला एक अपराधी दुकान पहुंचा ओर रंगदारी मांगने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने फायर झोंक दी। किसी तरह बचकर उसने जान बचाई है। घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी। उधर सीसीटीवी में घटना कैद होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार अस्पताल चौकी क्षेत्र के रहने वाले भरत सिंह पुत्र स्व श्याम बिहारी की तिराहे के पास ही बैट्री की दुकान है। हर रोज की तरह बीती शाम दुकान पर मौजूद थे ग्राहकों से बैट्री को लेकर सौदेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान यही का रहने वाला अपराधी प्रवृत्ति का धर्मपाल उनकी दुकान पहुंच और उसने कहा इस समय बैट्री के व्यापार में बहुत पैसा कमा रहे हो। मुझे बीस हजार रुपये महीने दो। इस बात का दुकानदार ने विरोध किया तो उसने जबरन दो हजार रुपए छीन लिए और हाथ में लिए अवैध असलहा से उसके पर फायर झोंक दी।
किसी तरह उसने हटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने कहा आज तो बच गया हो यदि कल तक पैसा ना दिया तो जान से मार देंगे। डरा सहमा दुकानदार व्यापारी किसी तरह सदर कोतवाली पहुंचा और उसने घटना की जानकारी पुलिस को बताई। घटना को गंभीरता लेते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की है। जहां सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। इंस्पेक्टर कोतवाली प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है जो भी घटना को कारित किया है उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।