Unnao: हिंदू जागरण मंच ने शहर में बांटे 51 हजार मिट्टी के दीये, चहुंओर लहरा रहा भगवा ध्वज

Unnao News: विमल द्विवेदी ने बताया कि, '22 जनवरी को तीर्थ नगरी अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश का जन-जन और बच्चा-बच्चा उत्साहित है। मंदिरों को सजाया जा रहा है।'

Report :  Shaban Malik
Update:2024-01-20 18:06 IST

दिये बांटते हिंदू जागरण मंच के लोग (Social Media)

Unnao News: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसे लेकर पूरे प्रदेश में राम भक्तों में खुशी का माहौल है। हर कोई राम के आने पर खुशी मना रहा है। घरों और सड़कों को सजा रहा है। उन्नाव जिले में भी शनिवार (20 जनवरी) को 'मेरे राम आ रहे हैं..' कार्यक्रम के अंतर्गत नर सेवा- नारायण सेवा, 'हिन्दू जागरण मंच' के संस्थापक विमल द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर के मोती नगर हनुमान मंदिर के बाहर कैंप लगाकर मिट्टी के दीये बांटे। आमजन के बीच 51 हजार मिट्टी दीयों का निःशुल्क वितरण किया गया। भगवा ध्वज और पूजित अक्षत का भी वितरण किया गया। 

'उन्नाव का राम नगरी जैसा हो श्रंगार'  

विमल द्विवेदी ने बताया कि, '22 जनवरी को तीर्थ नगरी अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश का जन-जन और बच्चा-बच्चा उत्साहित है। रामोत्सव की तैयारियों के साथ पूरे देश को राम मय बनाने में जुटा है। उन्होंने कहा, हम सब का प्रयास है कि 'हर-घर ध्वज, हर घर दिवाली' हो और नगर के प्रत्येक मंदिरों के साथ-साथ मार्गो को भी सजाया जाए। उन्नाव का राम नगरी आयोध्या जैसा हो श्रंगार'I  

21-22 जनवरी को ये होगा कार्यक्रम 

उन्होंने बताया कि, इसी क्रम में नगर के प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर व शंकर जी के साथ नगर के मंदिरों का भव्य श्रृंगार पिछले दो दिनों से चल रहा है। साथ ही, स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 22 जनवरी की पूर्व संध्या पर यानी 21 जनवरी को शाम 5 से 8 बजे तक भजन संध्या व 22 जनवरी को 11 बजे श्रीराम आगमन पर शंख नांद के साथ भव्य स्वागत समारोह होगा। दोपहर 12 बजे से बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से भव्य झांकियां, 2 बजे से महाप्रसाद वितरण, शाम 6 बजे 21 हजार दीपकों के साथ दीपोत्सव महायज्ञ, शाम 7 बजे महाआरती व विशाल आतिश बाजी सभी कार्यक्रम बड़े हनुमान मंदिर में संपन्न होंगे।'

जरूरतमंदों की सेवा की अपील 

विमल द्विवेदी ने कहा,' पदाधिकारियों सहित सम्मानित नागरिकों से आस-पास के मंदिरों व अपने-अपने घरों को सजाने को कहा गया है। श्री राम ज्योति जलाने के साथ उस दिन किसी जरूरतमंद, भूखे को खाना खिलाने की अपील की।'

इस अवसर पर जिला संयोजक अजय  त्रिवेदी ,अनिल सोनी,राघवेंद्र पांडेय , सुनील भदौरिया,मनीष अवस्थी , अभिषेक तिवारी , अखिल मिश्रा ,केतन स्थी ,योगेंद्र तिवारी , अभी, सर्वेश,सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News