Unnao News: हिन्दू जागरण मंच का आह्वान, 25 दिसंबर को क्रिसमस के बजया मनाए तुलसी पूजन दिवस

Unnao News: यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बताया की यात्रा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ लगे है और गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी यात्रा मार्ग को भगवा मय किया जायेगा। वहीं डांडिया वा महापुरूषो के साथ अन्य सैकड़ो भव्य झाकिया होगी।;

Report :  Shaban Malik
Update:2023-12-17 16:03 IST

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: जनपद में नर सेवा - नारायण सेवा / हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान आगामी 25 दिसंबर को नगर में निकाली जाने वाली तुलसी पूजन दिवस - विशाल यात्रा की तैयारियों को लेकर यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी के आवास पर सिविल लाइन में बैठक बुलाई गयी। जिसमे यात्रा को भव्यता व दिव्यता प्रदान करने हेतु आमजनमानस की अधिक से अधिक सहभागिता हो और टोलियो के साथ अलग-अलग वार्डो में जनसम्पर्क कर यात्रा में सम्मिलित होने हेतु आमजनमानस को आमंत्रित करने का आग्रह किया गया। वहीं होल्डिंग, बैनर, सोशल मिडिया के माध्यम से पूरे जनपद के सर्व समाज को आमत्रित किया गया है। यात्रा राम लीला मैदान से 12 बजे प्रारम्भ होगीI

इतने हजार पौधों का होगा वितरण

यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बताया की यात्रा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ लगे है और गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी यात्रा मार्ग को भगवा मय किया जायेगा। वहीं डांडिया वा महापुरूषो के साथ अन्य सैकड़ो भव्य झाकिया होगी। यात्रा का मुख्य आकर्षण व आमजनमानस में 51000 तुलसी के पौधो का होगा निःशुल्क वितरणI विमल द्विवेदी ने कहा कि 25 दिसंबर को क्रिसमस नहीं तुलसी पूजन दिवस मनाये हिन्दू समाज उन्होंने आग्रह किया कि स्कूलों में मनाये जाने वाले क्रिसमस उत्सव का बहिष्कार करे व अपने बच्चो को तुलसी पूजन के लिए प्रेरित करे व साथ ही यात्रा में परिवार के साथ सम्मिलित होकर यात्रा को भव्यता व दिव्यता प्रदान कर पुण्य के भागीदार बनेI

बैठक में जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,महामंत्री विष्णु गुप्ता, समर्थ माँ समर्थ भारत की अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, वीरांगना वाहनी अध्यक्ष नीतू सिंह सेंगर, मुन्नी बाजपेई, सुनील भदौरिया, शुभम कनौजिया, मनीष अवस्थी, धर्मेंद्र शुक्ला, योगेंद्र तिवारी, राघवेंद्र पाण्डेय ऐडवोकेट, नीतेश सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहेI

Tags:    

Similar News