Unnao: "जय श्री राम" का नारा लगाने पर मार दी गोली, एक की मौत दूसरा घायल
Unnao News: हिस्ट्री सीटर ने दो सगे भाइयों को "जय श्री राम" कहने पर तलवार और तमंचे की बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। जब तक लोग को समझ पाए वहां से हिस्ट्री सीटर भाग निकला।
Unnao News: उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंपा पुरवा क्षेत्र में एक हिस्ट्री सीटर ने चंदा लेने निकले दो सगे भाइयों को "जय श्री राम" (Jai Shri Ram) कहने पर तलवार और तमंचे की बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। जब तक लोग को समझ पाए वहां से हिस्ट्री सीटर भाग निकला। गंभीर हालत में परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
तलवार और तमंचे से कर दिया हमला
उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंपा पुरवा क्षेत्र में एक हिस्ट्री सीटर ने दो सगे भाइयों को "जय श्री राम" कहने पर तलवार और तमंचे की बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। जब तक लोग को समझ पाए वहां से हिस्ट्री सीटर भाग निकला। गंभीर हालत में परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साथ ही घटना की जानकारी गंगा घाट पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
हिस्ट्रीशीटर फरार
जानकारी के अनुसार पश्चिम क्षेत्र के रहने वाले विनोद कश्यप, दुर्गा कश्यप दोनों सगे भाई हैं। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर मोहल्ले में मंदिरों में सजावट करने के लिए चंदा एकत्र कर रहे थे। इसी दौरान वह जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। जय श्री राम के नारे सुनते ही पास में मौजूद मिश्रा कॉलोनी गोताखोर का हिस्ट्रीशीटर काले खान पहुंच गया और उसने दोनों सगे भाइयों पर तलवार और तमंचे की बट से सिर पर वार कर हमला कर दिया। हमला होने से महेश को गंभीर चोटे आई। आरोप है कि इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर ने दहशत के इरादे से हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकला।
एक की हालत गंभीर
घटना के बाद मोहल्ले के लोग दौड़े और घायलों को उपचार के लिए ई रिक्शा की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महेश की हालत गंभीर होने पर परिवारजन कानपुर के हैलेट अस्पताल लेकर चले गए। जो उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे भाई को मामूली चोट आने पर प्राथमिक उपचार किया है। हिस्ट्रीशीटर का कई वर्षों से क्षेत्र में आतंक है और कई लोगों के साथ घटनाओं का अंजाम दे चुका है। दहशत के चलते कुछ लोग थाने पर शिकायत नहीं करते हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
विनोद कश्यप के घायल छोटे भाई दुर्गा शंकर कश्यप ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। साथ ही बताया कि 22 तारीख को राम मंदिर की उद्घाटन को लेकर मोहल्ले में चंदा एकत्रित कर रहे थे। काले खान नाम का युवक है जोकि कई मर्डर कर चुका है। जब हम चंदा लेते समय जय श्री राम का नारा लगा दिया तो उसी में वह भड़क गया कि मेरे आजान के समय क्यों यह करते हो। मतलब हिंदुस्तान में अगर जय श्री राम का नारा 22 तारीख को अगर मंदिर सजाना गलत है तो हम अपराधी हैं। इसी वजह से हमको मारा।
गंगाघाट कोतवाली की पुलिस ने कोई सहयोग नहीं दिया। हम उनके पास गए कहा पहले एप्लीकेशन लिखाकर लाओ तो हमने कहा साहब एप्लीकेशन कैसे लिखें तो कहने लगे अगर एप्लीकेशन नहीं है तो बाहर जाओ। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। हालांकि नाराज लोगों ने कानपुर और उन्नाव के नवीन गंगा पुल को जमकर दिया है पुलिस सभी को समझने में जुटी हुई है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि लगभग 11:00 बजे गंगा घाट थाना को सूचना मिली कि दो समुदाय के बीच में घटना घटी। काले खान नाम के युवक ने दूसरे पक्ष को पत्थरों से मारा गया है जिनको बहुत चोट आई थी। उसके आधार पर थाना गंगा घाट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं सपा ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खबर प्रसारित की जा रही है धार्मिक किनारो से यह मारपीट की घटना घटित हुई है किंतु सूचना रिपोर्ट में इस प्रकार की कोई भी वादिनी के द्वारा अंकित नहीं किए गए हैं सभी तथ्यों के संबंध में जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।