Unnao News: भाजपा कार्यालय पर बैठक, सत्यापन अधिकारी ने सघनता से सक्रिय सदस्यता फार्मों की जांच की
Unnao News: भाजपा कार्यालय उन्नाव में सत्यापन अधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष लखनऊ वीरेंद्र सहित जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सक्रिय सदस्यता संयोजक कृष्ण कुमार वर्मा सदस्यता अभियान प्रमुख जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन व टोली ने फार्मों की सघनता से जांच की।;
Unnao News: भाजपा संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के तीसरे चरण में सक्रिय सदस्यता पूर्ण हुई जिसमें 50 से अधिक सदस्य बनाने वाले सभी कार्यकर्ता जिन्होंने अपना 100 रुपए का डोनेशन किया, 3 वर्ष से पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं तथा अपने अपने सक्रिय सदस्य फॉर्म भरकर मंडल अध्यक्ष के पास जमा किए समस्त फॉर्म जमा किए, उन्हें सक्रिय सदस्य बनाया जाना है।
इसी को लेकर भाजपा कार्यालय उन्नाव में सत्यापन अधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष लखनऊ वीरेंद्र सहित जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सक्रिय सदस्यता संयोजक कृष्ण कुमार वर्मा सदस्यता अभियान प्रमुख जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन व टोली ने फार्मों की सघनता से जांच की।
जिलाध्यक्ष सक्रिय सदस्यता संयोजक और टोली द्वारा जांच किए गए फॉर्म पर सत्यापन प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने हस्ताक्षर कर स्वीकृति प्रदान की। आज तक 1000 से अधिक फॉर्म सत्यापित किए गए। अपूर्ण फार्म को मंडल के माध्यम से पूर्ण करने को कहा गया। आगामी 5 तक होगा सक्रिय सदस्यता का सत्यापन।
कार्यालय पर सदस्यता टोली से जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र दीक्षित, जिला मंत्री सविता रावत, जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला, रत्नेश चंदेल, कमल बाजपेई, नृपेंद्र सिंह, दुर्गेश तिवारी, देशराज रावत आदि उपस्थित रहे।