Unnao News: मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, विधायक ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Unnao News: जागरूकता कार्यक्रम में मानसिक रोग के प्रति भ्रांतियों को दूर करने के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया और कार्यक्रम में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बताकर उपस्थित समस्त जनमानस के जागरूक किया गया।

Report :  Shaban Malik
Update:2023-11-02 18:15 IST

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांगरमऊ में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। विधायक श्रीकान्त कटियार ने बताया कि यह बीमारी किसी को भी हो सकती है और इससे घबराना भी नही चाहिए समय समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और मानसिक बीमारी का इलाज निशुल्क होता है।

गरीबों को मिल रही है उच्च स्तरीय सुविधा

उन्होनें कहा कि विधानसभा उपचुनाव में जब मैं जीता था तो कोरोना काल चल रहा था। लोगों को आक्सीजन की आवश्यकता थी और मैने लोगों की आवश्यकता को समझा और इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन का प्लांट लगवाया जो तीस मरीजों को एक साथ आक्सीजन की सप्लाई कर सकता है। उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब लोगो को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है और एक जिला एक मेडिकल कालेज पर काम कर रही है। आज आप किसी अस्पताल में जाइए आपको डॉक्टर और दवाएं दोनो मिलेगी। इस अवसर पर विधायक ने दो लोगो को मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी मुकेश कुमार, अनितेश सिंह, प्रदीप सोनी, बालेश कनौजिया, शिवबली लोधी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में समस्त जनमानस को किया जागरूक

जागरूकता कार्यक्रम में मानसिक रोग के प्रति भ्रांतियों को दूर करने के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया और कार्यक्रम में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बताकर उपस्थित समस्त जनमानस के जागरूक किया गया। विशेष रूप से लंबे समय तक काम करने का तनाव लगातार बढ़ते लक्ष्य सहकर्मियों और अधीनस्थों इत्यादि व्यक्ति को मानसिक तौर पर प्रभावित कर सकता है। ऐसा देखा जाता है कि मानसिक स्वास्थ्य पर लोग खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी एवं जागरूकता को बढ़ावा देना एक सुलभ और सकारात्मक सामाजिक परिवेश बताने में मदद कर सकता है।  

Tags:    

Similar News