Unnao News: अधिवक्ता के घर से लाखों की लूट, क्लाइंट बनकर घर में घुसे बनाया बंधक और कर दिया कांड
Unnao News: अधिवक्ता के परिवार को इस घटना के बाद से बड़ा झटका लगा है और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है।
Unnao News: उन्नाव के जेर खिड़की मोहल्ले में एक अधिवक्ता के परिवार को बदमाशों ने एक घंटे तक बंधक बनाया। बदमाशों ने अधिवक्ता से उनके बेटे की शादी के जेवरात के बारे में पूछताछ की और उनसे लाखों की नकदी और जेवर लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना में बदमाशों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर तमंचे की धमकी देकर लूटपाट की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। अधिवक्ता के परिवार को इस घटना के बाद से बड़ा झटका लगा है और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की सीसीटीवी के छानबीन मे बदमाश जाते हुए दिखे हैँ।
बता दें की उन्नाव जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत जेरखिड़की मोहल्ले में बीते कल एक इनकम टैक्स के अधिवक्ता के घर पर तीन बदमाश क्लाइंट बनकर आए। कुछ देर बातचीत की और उसके बाद तमंचे के बल पर घर से नगदी समेत जेवर लूट ले गए थे। घटना के बाद एसपी, एएसपी, सीओ सिटी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। एसपी ने खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया जो कि कई जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिवक्ता के घर के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खोजने के दौरान एक जगह पर बदमाश दिखाई दिए है।
तीन अज्ञात बदमाश क्लाइंट बनकर घर में गुसे थे
किला चौकी अंतर्गत जेरखिड़की मोहल्ला छिपियाना निवासी अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर बीते रविवार को तीन अज्ञात बदमाश क्लाइंट बनकर उनके घर पहुंचे और किसी मसले को लेकर बात करते रहे। इसी दौरान बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनके सिर पर सटा दिया था और घर में रखी करीब एक लाख से अधिक की नगदी दो मोबाइल लाखों रुपए की जेवर लूटपाट करने के बाद घर से भाग निकले थे।
घटना के बाद इसकी जानकारी अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी। दिनदहाड़े लूटपाट की घटना होने की सूचना मिलते ही एसपी दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पीड़ित ने एसपी को घटना के विस्तृत जानकारी दी है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लूटपाट की घटना सामने आई है खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है सीसीटीवी कैमरा की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। वासीउल हसन हसन ने बताया कि बदमाशों ने पहले चाचा के घर की बेल बजाई जब उनके घर से कोई नहीं निकला तब इस घर में प्रवेश किया और उन्होंने चाचा के होने की बात पूछी नौकरानी ने उन्हें गेस्ट रूम में बैठाया जैसे ही परिवार के लोग पहुंचे गन पॉइंट पर बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने नगदी और जेवरात मांगी और लूट कर ले गए।