Unnao News: तीन माह से नहीं मिला वेतन तो पालिका कर्मियों ने काटा हंगामा, मिला आश्वासन
Unnao News: जनपद में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के में गेट पर नगर पालिका कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन चालू कर दिया। धरना प्रदर्शन की वजह है कि तीन माह से पालिका कर्मियों को वेतन नहीं मिला है।;
उन्नाव में वेतन न मिलने पर पालिका कर्मियों ने काटा हंगामा (न्यूजट्रैक)
Unnao News: जनपद में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के में गेट पर नगर पालिका कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन चालू कर दिया। धरना प्रदर्शन की वजह है कि तीन माह से पालिका कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। नगर पालिका में तैनात आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों नगर पालिका गेट पर धरना प्रदर्शन कर हंगामा काटा है। आरोप है कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया गया। पैसा मांगने पर तारीख मिल रही है। हंगामा देख उन्हें फिर से आश्वासन दिया गया है कि उनका वेतन जल्द से जल्द दिया जाएगा।
उन्नाव नगर पालिका में तैनात कर्मचारी महेंद्र ने बताया कि उन्हें पिछले तीन माह से सैलरी नहीं मिली है। जिसको लेकर उन्होंने नगर पालिका के ही आधा सैकड़ा कर्मचारियों के साथ पालिका गेट पर हंगामा धरना प्रदर्शन किया है। साथ में मौजूद अन्य कर्मचारियों का कहना है कि वह समय से काम करते हैं लेकिन उन्हें वेतन समय से नहीं दिया जा रहा है पैसा ना मिलने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के नाम कटने को नोटिस मिल चुका है। दुकानदार उधार सामान नहीं देते हैं। तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पालिका कर्मियों के द्वारा हंगामें से कार्य भी प्रभावित हुआ। आक्रोश को देखते हुए कार्यवाहक पालिका प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनका वेतन उनके खाते में भेज दिया जाएगा। उधर कर्मचारियों का कहना है जब तक उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी उनका धरना जारी रहेगा।
नगर पालिका परिषद के कर्मी का कहना है कि हम लोगों को 3 महीने से सैलरी नहीं आई है जितने भी यहां पर कर्मचारी हैं सबके साथ शोषण किया जा रहा है यहां के कर्मचारियों को तीन-तीन महीने से सैलरी नहीं दी जा रही है हम लोग कैसे अपना घर चलाएंगे हम लोगों के बच्चे हैं और भी सब लोग हैं तो घर कैसे चलाएंगे मकान का किराया भी देना होता है उसको कहां से लाकर देंगे राशन वाला भी पैसे मांगता है तो बताइए घर कैसे चलेगा कर्मियों ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी धरना चालू रखेंगे बंद नहीं होगा अगर पेमेंट नहीं होता है तो ऐसे ही बैठे रहेंगे यह लोग एक महीने का वेतन दे रहे हैं पर हमारी मांग है कि तीनों महीने का वेतन दिया जाए।