Unnao Road Accident: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत, 19 घायल

Unnao Road Accident: एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर घायलों को बस से बाहर निकाला है और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।;

Report :  Shaban Malik
Update:2023-12-21 11:57 IST

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती (Newstrack)

Unnao Road Accident: यूपी के उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौराहा से थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरखेड के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार करीब 30 सवारियों में चीख पुकार मच गई। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर घायलों को बस से बाहर निकाला है और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है करीब बारह से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं। साथ ही जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह उन्नाव शहर से एक प्राइवेट बस सवारियां भरने के बाद बांगरमऊ के लिए रवाना हुई। बस फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के उमरखेड हफीजाबाद के पास पहुंची ही थी। लेकिन रफ्तार ज्यादा होने के चलते अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा पहुंची और सामने पेड़ से सीधे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण हुई कि बस का अगला हिस्सा बीच से फट गया एक्सीडेंट होते ही बस में सवार सवारी में चीख पुकार मच गई। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी सूचना पर फतेहपुर चौरासी थाना प्रभारी राजेश पाठक, बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

बस में करीब 32 यात्री सवार थे, जिसमें वीरेंद्र पुत्र राम लाल, अभय सिंह, अहमद आलम, रोशन, मो रफ़ी, अखिलेश, अंजली चौरसिया, अमर सिंह, प्रेम प्रकाश, जावेद, सतीश, रफीक, मुन्नू, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, प्रियांशु, अखिलेश, संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए फतेहपुर 84 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कुछ को बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, एसडीएम बांगरमऊ शुभम यादव भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की है। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों किनारे करवाकर यातायात सुचारू से शुरू कराया है। 

Tags:    

Similar News