Unnao News: सात साल की मासूम से गैंगरेप में तीन किशोरों पर SC-ST का मुकदमा दर्ज

Unnao News: जनपद में नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में उन्नाव पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों पर दुष्कर्म, पाक्सो, एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है।;

Report :  Shaban Malik
Update:2024-02-14 17:32 IST

मासूम से गैंगरेप में तीन किशोरों पर एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज (सोशल मीडिया)

Unnao News: जनपद में नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में उन्नाव पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों पर दुष्कर्म, पाक्सो, एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है। बच्ची की मां की ओर से तेरी देकर मासूम दो भाइयों समेत तीन पर सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। जिन तीनों लोग बच्चों पर आरोप लगा है इसमें दो सगे भाई हैं और एक पड़ोसी है। इसमें एक की उम्र 8 साल एक की उम्र 11 साल और एक की उम्र 13 साल है। इस पूरे मामले में क्षेत्र मे राजनीतिक द्वेष-आर्थिक लाभ के लिए फसाने की चर्चा चल रही है। मामले में पुलिस के मुताबिक बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि उन्नाव मे सात साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप में सात दिन बाद तीन किशोरों पर गैंगरेप की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बुलवाया मगर महिला रात तक उसे लेकर नहीं आई थी। पुलिस घटना को लेकर और भी कई पहलुओं पर जांच कर रही है। मोरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमानी खेड़ा मजरा गुलरिहा में सात फरवरी को पड़ोसी बच्चों के साथ खेल रही सात वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिन बच्चों पर दुष्कर्म का आरोप लगा था, उनमें दो सगे भाई हैं।

आरोपित तेरह, ग्यारह व नौ साल के बताए गए। घर पहुंचने पर मासूम ने मां को आपबीती बताई थी। मां ने आठ फरवरी को गुलरिहा चौकी में तहरीर दी। जानकारी पर इंस्पेक्टर भुवन सिंह मौर्य ने गांव पहुंचकर बच्चों आदि से पूछताछ भी की थी। उन्होंने बच्ची का भी हाल जाना था। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने बचाव करते हुए मां की तहरीर के आधार पर तीनों किशोरों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो व एससीएसटी और अपमानित करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों मासूमों पर केस दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच के लिए बुलवाया है। मां बच्ची को लेकर नहीं आई। मेडिकल अनिवार्य है, इसलिए बुधवार को भी बुलवाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था मामला

घटना को लेकर कार्यवाही न होने की बात सामने आए तो सोशल मीडिया पर भी है मामला जमकर वायरल हुआ पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया इसके बाद मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन मासूम के साथ किशोरी के द्वारा की गई घटना स्पष्ट नही हो पा रही है।

किशोर के परिजनों का कहना सही हो जांच

मुकदमा दर्ज होने के बाद किशोर के पारिवारिक जनों का कहना है कि यह दिन के बेटे गलत हैं तो उन्हें सजा मिले लेकिन इस घटना की सीओ स्तर से निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए। बच्चे सभी पढ़ने लिखने वाले हैं उन पर जो आरोप लगे हैं कहीं ना कहीं झूठे हैं पुलिस जांच कर सब सामने लाये।

Tags:    

Similar News