Unnao: कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर लगे गंभीर आरोप, महिला रसोइया बोलीं-छात्राओं से करता है अश्लील हरकत

Unnao: सदर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के एक सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाले प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगे है।;

Report :  Shaban Malik
Update:2023-11-26 15:50 IST

उन्नाव में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर लगे गंभीर आरोप (न्यूजट्रैक)

Unnao News: सदर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के एक सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाले प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगे है। दिए गए प्रार्थना पत्र पर महिला रसोईया ने बताया कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक मेरे और स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ कई बार अश्लील हरकतें कर चुका है। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। हिम्मत जुटाकर रसोईया ने मामले की जानकारी दी। उसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सरोसी गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसके बच्चे कंपोजिट विद्यालय सरोसी में अध्ययनरत है और वह इसी स्कूल में रसोइया के पद पर कार्यरत है। पिछले दिनों में स्कूल की बच्चियों ने बताया कि स्कूल प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बच्चियों को अपने पास बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें व बदसलूकी कर गलत इशारे करते हैं। बच्चियों से बताया गया कि हम लोगों ने इस बात की शिकायत स्कूल की शिक्षिका से की। बाद में स्कूल शिक्षिका व शिक्षक ने बुलाकर सारी जानकारी हासिल की। एक दर्जन से अधिक बच्चियों ने स्कूल शिक्षिका से प्रधानाध्यापक की शिकायत की थी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधानाध्यापक राजेश पर छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल की और आरोपित शिक्षक की तलाश शुरूकर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सरोसी स्थित कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से अश्लीलता के आरोप लगे है इसपर बाल संरक्षण आयोग की सदस्य शनिवार को स्कूल पहुंची और जांच के साथ साथ करीब 29 लोगों के बयान दर्ज किए। जिसमें 20 छात्राओं ने प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की पुष्टि कर दी । स्कूल की तीन रसोइयों की तहरियों पर पास्को व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कुछ दिन पहले कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में शिकायती पत्र देकर प्रधान शिक्षक पर छात्राओं से अश्लीलता की शिकायत की थी तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन शिकायत बाल संरक्षण आयोग तक पहुंच गई शनिवार दोपहर आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी स्कूल पहुंचे उन्होंने 20 छात्रों से बात की छात्राओं ने कहा कि प्रधान शिक्षक अमर्यादित व्यवहार करते हैं इन्हें आपत्तिजनक वीडियो भी दिखाने की कोशिश की विरोध पर नंबर काम देने की धमकी दी। अन्य शिक्षकों की शिकायत पर प्रभारी बीएसए देवेंद्र कुमार ने सफीपुर बीईओ अनीता शाह और मियागंज बीईओ महेंद्र वर्मा को जांच सौंपी।

Tags:    

Similar News