Unnao: SP प्रत्याशी अन्नू टंडन ने सरकार पर साधा निशाना, बोलीं-400 रुपये लेकर लीक करवाया पेपर..
Unnao: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। उन्नाव में समाजवादी पार्टी ने अनु टंडन को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Unnao News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। उन्नाव में समाजवादी पार्टी ने अनु टंडन को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने तीसरी बार साक्षी महाराज पर भरोसा जताया है। अन्नू टंडन और साक्षी महाराज की 2014 के चुनाव और 2019 के चुनाव में जबरदस्त टक्कर हुई थी। सांसद साक्षी महाराज के सामने अन्नू टंडन की करारी हार हुई थी। इस बार अन्नू टंडन चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झांक रही है जीतने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आज जनपद के गंगाघाट के राजधानी मार्ग पर धोबी पुलिया के पास पुर्व समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मिन्टू निषाद के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की एक सभा की गई जिसमे समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी अन्नू टंडन ने शिरकत कर लोकसभा चुनाव में सपा को भारी बहुमत से जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को मजबूती से वोटिंग कराने और ज्यादा से ज्यादा वोट हर बूथ पर पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूत पर 100 में से 90फीसदी वोट करने को लेकर मेहनत करनी पड़ेगी जब तक एक-एक वोट वोटिंग मशीन में ना पड़ जाए तब तक लोगों में यह जोश रहना चाहिए कि हम सबको वोट करने जाना है। जब तक 100 फीसदी वोट नही पड़ेगा तब तक भाजाप का सफाया नही होगा। भाजपा को जड़ से साफ करने के लिए सपा के हित मे वोट कराना है। मुद्दों की कोई कमी नहीं है यह पार्टी बेरोजगारो, भ्रष्टाचार, दलितों, पिछड़ों की पार्टी है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं लोगों के हित की लड़ाई लड़ रहे है। अन्नू टंडन ने गंगाघाट में कई जगह पर कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर समाजवादी पार्टी को जीतने के लिए लोगों से मेहनत कर ज्यादा ज्यादा वोट करवाने की अपील की है।
वहीं अन्नू टंडन ने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव मेरी उम्र के हिसाब से आखिरी चुनाव होना चाहिए किसी और को मौका दोगे या नहीं दोगे। वहीं लालू प्रसाद यादव के बयान मोदी हिंदू नहीं है को लेकर अन्नू टंडन ने कहा अगर वह कुछ कह रहे हैं तो उनका कहना की बात है उनके मन में जो आया होगा की अपनी मां की मृत्यु के बाद ये नही किया मैं भी सुन रही थी। गंगाघाट मे सबसे बड़ी समस्या बंद पड़े गंगा पुल को लेकर अन्नू टंडन ने कहा गंगापुल की परेशानी यहां के लोगों की नहीं हमारी भी परेशानी है यदि जनता ने मुझे चुना तो मैं एक प्रतिनिधि बनकर लोकसभा जाऊंगी पुराने गंगापुल को लेकर जो परेशानियां है या स्वाभाविक है जनता की समस्या हमारी समस्या है स्वाभाविक है गंगा पुल की परेशानी गंगा घाट की परेशानी नहीं यह मेरी व्यक्तिगत परेशानी है तो स्वाभाविक है जो कर सकूंगी जरूर करूंगी।
आप इस वक्त समय की स्थिति को समझिए और राजनीति को समझिए अगर जनता के लिए सरकार होती तो ऊपर से सही आदेश न आते करेंगे कि नहीं करेंगे झूठे वादे भी करेंगे। मैं आऊंगी की कि नहीं आऊंगी मैं यहां की प्रतिनिधि हूं यह हमारा मुद्दा है। वंही भाजपा पर निशाना साधते हुए अन्नू टंडन ने कहा कि 60 हजार पुलिस भर्ती होनी थी। सरकार ने 60 लाख फार्म जमा करवा लिए लोगो से 400- 400 रुपये ले लिए और पेपर लीक करवा दिया और यह बात बोलने के लिए नहीं समझने की है जनता को समझना चाहिए।