Unnao: आसमान से बरसी यूरिया', ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का सफल ट्रायल

Unnao News: पहली बार किसानों के खेतों पर ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। मात्र 20 मिनट में ही आलू के एक एकड़ खेत में ड्रोन से छिड़काव का काम पूरा कर लिया गया।

Report :  Shaban Malik
Update:2023-12-02 16:40 IST

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज उन्नाव जिले के दोस्ती नगर में पहली बार किसानों के खेतों पर ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। मात्र 20 मिनट में ही आलू के एक एकड़ खेत में ड्रोन से छिड़काव का काम पूरा कर लिया गया। इस अवसर पर किसानों से नैनो यूरिया और तकनीक के साथ खेती करने का आह्वान किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने किसानो को फसल सम्बंधित विस्तृत जानकारी भी दी। विकसित भारत संकल्प के द्वारा विभाग की ओर से किसानों को नैनो यूरिया का प्रयोग कर खेती करने को जागरूक किया जा रहा है।

26 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम

नैनो यूरिया का ड्रोन से भी खेतों में छिड़काव किया जा सकता है। यह पहल कृषि मंत्रालय अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में दोस्ती नगर में आयोजित की गई। इसका शुभारंभ जनपद की हसनगंज तहसील से 23 नवंबर से लेकर के 26 जनवरी तक 2024 तक चलाया जाएगा। उन्नाव जनपद के हसनगंज ब्लाक में ड्रोन के माध्यम से स्प्रे कराया जा रहा है। साथ ही सफीपुर ब्लॉक, सदर तहसील के दोस्ती नगर में स्प्रे इसके अलावा पुरवा ब्लाक और हिलौली ब्लाक व सिकंदरपुर करण ब्लॉक, औरास ब्लॉक के साथ ही गंज मुरादाबाद में लगभग 8 ड्रोन के माध्यम से निशुल्क किसानों के खेतों पर ड्रोन से स्प्रे कराया जा रहा है।


खेतों के ऊपर उड़ा ड्रोन, लगी भीड़...

सदर तहसील अंतर्गत दोस्ती नगर गांव निवासी पीके अवस्थी, नीरज कुमार, देवेंद्र, राजेश सिंह के साथ साथ करीब एक दर्जन किसान मौजूद रहे। ड्रोन पायलटों ने खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव कराया। ड्रोन की मदद से केवल करीब दस लीटर पानी से ही एक बीघे के खेत में छिड़काव हो गया और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगा। किसान रामरूप रविदास और गिरजा शंकर के खेतों पर भी छिड़काव किया गया। ड्रोन से छिड़काव होता देखकर किसानों की भीड़ लग गई और किसानों ने इस विधि को खूब सराहा है।

120 लीटर की जगह अब 10 लीटर पानी से 20 मिनट में होगा ड्रोन से स्प्रे...

पूरे प्रदेश में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत इसका शुभारंभ जनपद की हसनगंज तहसील से 23 नवंबर से लेकर के 26 जनवरी तक 2024 तक चलाया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से इसको के द्वारा पूरे जनपद में सभी ब्लॉकों के सभी ग्राम पंचायत में 8 ड्रोन और उनके पायलटो को ट्रेनिंग देकर के उन्नाव भेजा गया है जिसके माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा में लगभग 2 से 3 किसानों के खेतों में इफको के द्वारा निशुल्क नैनो यूरिया, नैनो डीपी और सागरिका का ड्रोन से स्प्रे कराया जा रहा है।


इसका मुख्य उद्देश्य है कि जैसे भारत सरकार द्वारा पीएम प्रणाम योजना चलाई जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि रासायनिक मूल्य का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा खेतों में किया जा रहा है अंधाधुन जिस मिट्टी के ऊपर और वातावरण के ऊपर ज्यादा बुरा नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है तथा पानी का दोहन ज्यादा होने के कारण हमारे भूगर्भ का जो जल है उसका जल स्तर घटता जा रहा है। इसको काम करने के उद्देश्य नैनो डीपी का प्रयोग किया जा रहा है। और इसमें ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है। इससे ड्रोन से यह होता है कि जैसे परंपरागत तरीके से हम लोग खेती करते हैं जैसे खेत में हमको एक एकड़ खेत में हमको स्प्रे करना है करीब लगभग 100 से 120 लीटर पानी की आवश्यकता पड़ती है और मजदूर की आवश्यकता होती है इसमें करीब 3 से 4 घंटे का समय लगता है।


अब जो आधुनिक खेतों में ड्रोन का आविष्कार किया गया है इसके माध्यम से जैसे आप लोगों ने देखा होगा जो ड्रोन चल रहे हैं उन ड्रोन में 10 लीटर की टंकी होती है वह 10 लीटर की टंकी 5 से 10 मिनट के अंदर पूरे एक एकड़ के खेत में स्प्रे कर देता है। जैसे जहां पर परंपरागत तरीके से 100 से 120 लीटर पानी की आवश्यकता होती थी वहां पर अब ड्रोन के माध्यम से मात्र 10 लीटर के पानी के प्रयोग से एक एकड़ के खेत में स्प्रे किया जा सकता है और समय केवल 5 से 10 मिनट लगता है।

अभी उन्नाव जनपद के हसनगंज ब्लाक में ड्रोन के माध्यम से स्प्रे कराया जा रहा है सफीपुर ब्लॉक में कराया जा रहा है आज सदर तहसील के दोस्ती नगर में स्प्रे कराया गया है इसके अलावा पूर्व ब्लाक में और हिलौली ब्लाक में सिकंदरपुर करण ब्लॉक में और आज ब्लॉक में साथ ही गंज मुरादाबाद में लगभग 8 ड्रोन के माध्यम से निशुल्क किसानों के खेतों पर ड्रोन से स्प्रे कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News