Unnao News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कारतूस, और अवैध तमंचा बरामद

Unnao News: उन्नाव में पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।

Report :  Shaban Malik
Update:2024-11-22 11:16 IST

Unnao News

Unnao News: उन्नाव में पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। यह घटना नवाबगंज कस्बे के पास हुई जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जब बदमाशों ने पुलिस को देखा, तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछा किया और उन पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया और पूछताछ की। बदमाश ने 29 अक्टूबर को एक दंपति के साथ हुई लूट में शामिल होने की बात कबूल की। यह लूट नवाबगंज के पास केवाना निवासी दंपति के साथ हुई थी और अजगैन थाना क्षेत्र में नवाबगंज के पास कोका-कोला फैक्ट्री तिराहे के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश को पकड़ा गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कारतूस, अवैध तमंचा, और मोटरसाइकिल बरामद की। यह घटना उन्नाव में अपराध के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई को दर्शाती है।

मुठभेड़ के दौरान लगी गोली 

मोटरसाइकिल से भाग रहे एक लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारी। जिससे वह घायल हो गया। लुटेरा लखनऊ के दुब्बगा का रहने वाला है और उसने 29 अगस्त को बाइक सवार पति-पत्नी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद उसके पास से अवैध हथियार और लूट के अन्य सामान बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार बीते 29 अगस्त को संतोष कुमार और उनकी पत्नी उमा अपनी बेटी के साथ बाइक से लखनऊ से अपने घर केवाना, अजगैन लौट रहे थे। तभी अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास बाइक सवार दो लोगों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे गिर पड़े। गिरने के बाद लुटेरे ने संतोष कुमार की पत्नी का पर्स छीन लिया, जिसमें ज्वेलरी और मोबाइल फोन थे। पर्स लूटने के बाद दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और मामला लूट का दर्ज किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा 

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को कोका-कोला फैक्ट्री तिराहे के पास एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल दिखाई दी। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा किया और कुछ दूर बाद वह बाइक से गिर पड़ा। गिरने के बाद लुटेरे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसे गोली मारी। गोली उसके पैर में लगी। घायल लुटेरे को पुलिस ने तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया।

पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ की तो उसकी पहचान अयान उर्फ शरीफ के रूप में हुई। अयान लखनऊ के दुब्बगा थाना क्षेत्र के बारवां कला बसंत कुंजी योजना सेक्टर पी हरदोई रोड का निवासी है। उसने बताया कि 29 अगस्त को हुई लूट को उसने ही अंजाम दिया था। उसके पास से एक तमंचा 12 बोर, दो खोखा, एक फंसा हुआ कारतूस, 4300 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और लूट की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News