Unnao News: आवारा सांड ने ली किसान की जान, चाट का ठेला लगाकर चलाता था परिवार
Unnao News: किसान की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने लाठी पटक कर सांड को खदेड़ कर भगा दिया। रामू गुप्ता को खून से लथपथ देख परिजनों को सूचना दी घर वालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज लेकर गए थे।
Unnao News: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या चुनाव में भले ही मुद्दा ना बन पाई हो लेकिन शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोग अब भी आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। और इन आवारा पशुओं का आतंक इस कदर हावी है कि लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के नानाटीकुर गांव का है यहां पर एक किसान को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला है। घर के बाहर सोकर पेशाब करने में लिए उठे किसान रामू गुप्ता को अपना शिकार बना लिया। इसी दौरान सांड ने उसको पटक-पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
खून से लथपथ था किसान
किसान की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने लाठी पटक कर सांड को खदेड़ कर भगा दिया। रामू गुप्ता को खून से लथपथ देख परिजनों को सूचना दी घर वालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज लेकर गए थे। जहां डॉक्टर ने भी किसान को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने पर तीन गंभीर चोटे आई हैं जिससे उसकी मौत हुई थी।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
आपको बताता है कि उन्नाव जनपद के अजगैन कोतवाली अंतर्गत नवाबगंज क्षेत्र के नानाटीकुर गांव निवासी रामु गुप्ता (42) अपने घर के बाहर सो रहा किसान जब सुबह लगभग 4:00 बजे पेशाब करने के लिए उठा तभी गांव में घूम रहा आवारा सांड ने किसान को अपना शिकार बना लिया। किसान को कई बार पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ देखकर ग्रामीणों ने घर वालो को जैसे ही सूचना मिली उसे नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी आरती व उसके चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन गहरी से चोट से मौत होने की पुष्टि हुई है।
मृतक रामू गुप्ता के चार बच्चे है तीन लड़की एक लड़का हैं। वह किसानी के साथ गांव के बाहर चाट का ठेला लगाकर अपना परिवार चलता था जिससे अपने बच्चो को भरणपोषण करता था। मृतक के छोटे भाई राज कुमार ने बताया है कि रामु घर के बाहर चारपाई डालकर सोता था सुबह लगभग 4:00 बजे वह पेशाब करने के लिए उठा था। तभी उसको सांड ने पटक दिया। यह किसानी करता था और गांव में चाट का ठेला लगाता था जिससे वह अपने परिवार को चलाता था। गांव में सांड बहुत है कोई पकड़ने वाला नहीं आता है कई बार अधिकारियों से कहा भी गया है। यहां पर खेत भी चर जाते हैं सांड कोई सुनने वाला नहीं है।