Unnao: पालिका में पटल बदलने पर कर अधीक्षक ने लगाया प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

Unnao: उन्नाव नगर पालिका परिषद में वाद, पार्किंग और 1 से 16 वार्ड तक टैक्स की जिम्मेदारी संभाल रही कर अधीक्षक किरण लता सोनकर का पटल बदलने पर रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।;

Report :  Shaban Malik
Update:2023-11-29 15:23 IST

उन्नाव नगर पालिका परिषद (न्यूजट्रैक)

Unnao News: उन्नाव नगर पालिका परिषद में वाद, पार्किंग और 1 से 16 वार्ड तक टैक्स की जिम्मेदारी संभाल रही कर अधीक्षक किरण लता सोनकर का पटल बदलने पर रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में वह चेयरमैन पर नाराजगी जाहिर कर रही है। महिला अफसर का आरोप है, वह अपने हिसाब से नियमों के विरूद्ध जाकर काम कराने का दबाव बनाते है। जिससे इनकार करने पर पटल बदल दिया गया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि के चैनल नही करता है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि भानु मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में वह यह भी कह रही है कि चेयरमैन है तो कोई गलत काम हमसे कराएंगे। महिला को रोते देखकर तमाम कर्मचारी और अधिकरी मौके पर पहुंचे गए और उसे शांत कराते दिखे। आश्वासन दिलाया कि उसके साथ कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। चेयरमैन द्वारा महिला के कार्यों की जिम्मेदारी कर अधीक्षक देवेन्द्र पांडेय को देने का एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। मामले की जानकारी पर एसडीएम व प्रशासक रणबीर सिंह ने पालिका पहुंचकर महिला अफसर से बातचीत की। जो पटल बदलने का पत्र जारी किया उसे पढ़कर दूसरे जिम्मेदारों से बातचीत कर हकीकत जानी। उन्होंने महिला को कुछ गलत न होने का आश्वासन दिया।

पालिका अध्यक्षा श्वेता मिश्रा का कहना है कि शिकायतों के आधार पर पटल यानी कार्यक्षेत्र बदला गया था। सभासद व आमजन से कई शिकायतें इनके कार्य के सम्बंधित पहले भी मिली थी। जिसके बाद मनगढ़ंत आरोप लगाने के लिए वीडीओ वायरल कर ऐसा किया गया है। अभद्रता करने की चर्चा सरासर गलत है। हकीकत जानने के लिए पालिका में लगे सीसीटीवी की जांच कराई जा सकती है। वार्ता हो गई है, अब कोई समस्या नहीं है। वायरल वीडियो होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि काफी अब जवाब सामने आ गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष भानु मिश्रा ने वीडियो की सच्चाई बताते हुए कहा है कि अध्यक्षता के द्वारा लगातार शिकायत मिलने पर पटल का बदलाव किया गया है जिस विभाग में है इस विभाग में रहकर के बटन का बदलाव किया गया है या हमारे साथ षडयंत्र करने का प्रयास कर रही है इसमें कई वीडियो सामने आए हैं जिससे यह साबित हो रहा है की कुछ तथा कथित पत्रकार इसमें शामिल है जिन्होंने इस घटनाक्रम को रचा है अध्यक्ष प्रतिनिधि भानु मिश्रा ने कहा कि अध्यक्ष ने जो भी कार्यवाही की है वह जनता के लिए क्या है यह महिला की शिकायत जनता के द्वारा वह जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत मिली है भ्रष्टाचार करना और काम के नाम पर पैसा लेना जहां भी जाना आवडता से बात करना गाली गलोज करना इस तरह की शिकायतें मिलने पर उनको एक नोटिस भी भेजा गया था। इसे एक स्पष्टीकरण भी मांगा गया था।

Tags:    

Similar News