Unnao News: SBI की ब्रांच में कैश काउंटर तक पहुंचा सांड, सपा ने कसा तंज, कहा-बैंक का उपभोक्ता..
Unnao News: एसबीआई बैंक की एक शाखा में सांड कैश काउंटर तक घुस गया। यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।;
Unnao News: जिले में एसबीआई बैंक की एक शाखा में सांड कैश काउंटर तक घुस गया। यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सांड को भगाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड डंडा लेकर पहुंचा और उसे किसी तरह बैंक के बाहर निकाला। जिसके बाद बैंक में मौजूद खाताधारकों ने राहत की सांस ली। बैंक के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया में एक तीस सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक सांड एसबीआई मेन ब्रांच बैंक के अंदर दिखाई पड़ रहा है, वहीं तमाम खाताधारक उससे बचने के लिये इधर-उधर भागते हुये पीछे हटने की बात कह रहे हैं। काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा। बैंक के अंदर सांड को देख खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सांड बड़े ही आराम से बैंक के अंदर टहल रहा था और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था।
सिक्योरिटी गार्ड सांड को भगाने का प्रयास करता रहा। काफी देर बाद सांड को बाहर निकाला जा सका। सवाल यह है कि जब इस तरह की सरकारी एसबीआई बैंक में सांड घुस सकता है तो कोई भी संदिग्ध भी जा सकता है। एसबीआई बैंक के गेट पर ना तो कोई गार्ड है न ही कोई सुरक्षा कर्मी है। बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
सपा ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो...
सोशल मीडिया एसबीआई बैंक के अंदर सांड घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद सपा ने भी वीडियो को पोस्ट कर सीएम योगी पर तंज कसते हुए लिखा कि “हाल- ए-उत्तर प्रदेशः बैंको में भी घूम रहे सांड ! उन्नाव में एसबीआई बैंक में घुसा सांड, कैश काउंटर पर पहुंचा,भाजपा सरकार में सड़को पर तो सांड का उत्पात था ही, अब बैंक का ग्राहक भी बना। यूपी को सांड प्रदेश बनाने पर तुले भाजपाई!