Unnao News: मार्ग पर शव रख परिजनों ने काटा हंगामा, कई थानों का फोर्स मौके पर

Unnao News: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अटवा मोहाल ओसिया गांव निवासी एक युवक बीते शुक्रवार की देर रात पास के ही गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था।;

Report :  Shaban Malik
Update:2024-03-03 15:35 IST

उन्नाव में मार्ग पर शव रख परिजनों ने काटा हंगामा (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले में परिजनों ने शव को मार्ग पर रख कर घंटो हंगामा काटा है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अटवा मोहाल ओसिया गांव निवासी एक युवक बीते शुक्रवार की देर रात पास के ही गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था। वापस लौटते समय उसका शव सरसों के खेत में पड़ा मिला था। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। रविवार को परिजनों ने शारदा नहर के पास शव रखकर मार्ग जाम कर दिया और हंगामा काटना शुरु कर दिया। सूचना पर पहुंचे एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने बातचीत का प्रयास किया न समझने पर खदेड़ा है और मामले को शांत करने का प्रयास किया है।

जानकारी के अनुसार अटवा मोहाल ओसिया निवासी सूरजपाल का 35 वर्षीय बेटा मनोज बीते शुक्रवार की देर शाम गांव के पास ही अलीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात वापस लौटते समय मवई लाल गांव के पास रामलाल पुत्र टीका के सरसों के खेत में उसका चोपड़ा मिला था। शनिवार की सुबह सफीपुर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

पीएम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने से मौत की पुष्टि हुई थी। लेकिन परिजनों का आरोप था कि हत्या कर उसे फेंका गया है। जिसके बाद परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अलीगंज गांव के निवासी लाल बहादुर, सर्वेश, संजय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद भी परिजन पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुए और रविवार को उन्होंने शारदा नहर के पास शव रखकर हंगामा काटना शुरु कर दिया।

बवाल की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद, एसडीएम नवीन चंद्र, सीओ ऋषिकांत शुक्ला, सफीपुर कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन परिजन आक्रोशित हो गए इसके बाद आसीवन, फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस को बुलाया गया। भारी पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया और मामले को शांत कराया है।

Tags:    

Similar News